उत्तराखंड में कोरोना के बीच अब डेंगू की भी दस्तक, जानिए लक्षण और बचाव के बारे में
कोरोना के कम होते मामलों के बीच अब डेंगू ने दून में दस्तक दे दी है। शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 80 वर्षीय एक बुजुर्ग में डेंगू की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस साल डेंगू का यह पहला मामला है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Thu, 22 Jul 2021 10:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना के कम होते मामलों के बीच अब डेंगू ने दून में दस्तक दे दी है। शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 80 वर्षीय एक बुजुर्ग में डेंगू की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस साल डेंगू का यह पहला मामला है। चिंता इस बात की है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों में जुटे स्वास्थ्य महकमे के सामने अब दोहरी चुनौती है। बीते साल प्रदेश में डेंगू का कोई भी मामला नहीं आया था, जिससे कोरोना के मोर्चे पर जूझ रहे स्वास्थ्य महकमे को भी राहत मिली थी। पर अब विभाग को अपनी तैयारियों को और धार देनी होगी।
जानकारी के अनुसार डालनवाला निवासी बुजुर्ग गुर्दा और हृदय रोग से पीड़ित हैं। बीती 15 जुलाई को उन्हें पैर सुन्न होने की शिकायत हुई। इस पर वह कैलाश अस्पताल में भर्ती हुए। उनकी अन्य तमाम जांच के साथ ही डेंगू की भी जांच कराई गई, जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई। हालांकि उनमें डेंगू जैसे कोई लक्षण नहीं थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर भी दोबारा जांच कराई। इस बार भी डेंगू की पुष्टि हुई।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और उन्हें बुखार आदि कुछ नहीं है। यह मामला सामने आने के बाद डालनवाला क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। वहां आसपास कहीं लार्वा नहीं पाया गया। वहीं मच्छर भी न्यून पाए गए। नगर निगम वहां फागिंग कर रहा है। इसके अलावा दवा का छिड़काव भी किया गया है। आशा से भी सर्वे कराया गया है। आसपास किसी भी व्यक्ति में डेंगू के लक्षण नहीं मिले हैं। फिर भी एहतियात बरती जा रही है।
डेंगू के लक्षण तेज बुखार
सिर दर्दमांसपेशियों, जोड़ों में दर्दजी मितलानाउल्टीआंखों के पीछे दर्दत्वचा पर लाल चकत्तेवर्षवार डेंगू का हालवर्ष-कुल मामले-मौत 2015- 829 - 002016 - 1434- 32017- 366 - 002018 - 314- 002019-4991-06
2020-00-00ये है बचाव -पूरी बांह की शर्ट और पैंट पहने।-आसपास में जलभराव व गंदगी ना होनें दें।-घरों के गमले और कूलर में पानी ना जमा होने दें।-पानी इस्तेमाल ना किया जाए तो पानी की टंकी में पनप सकते हैं।-किसी भी बुखार को हल्के में ना लें।-घर में साफ-सफाई रखें।-घर में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी, क्वाइल और लिक्विडेटर का प्रयोग करें।
-पक्षियों और पशुओं के पानी का बर्तन, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन, टायर, डिस्पोजल बर्तन-गिलास आदि में पानी न रहने दें। टंकियों को ढक कर रखें।-प्रत्येक सप्ताह कूलर को खाली करके सुखा कर ही उपयोग में लाएं।-मच्छर रोधी क्रीम, क्वाइल, रिपेलेंट आदि का उपयोग करें।-घर में कीटनाशक का नियमित रूप से छिड़काव करें।-घर के आसपास अनावश्यक एकत्र पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल/मिट्टी का तेल डाल दें।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले, कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।