Move to Jagran APP

पहले बैरियर तोड़ा, फिर विक्रम में जा घुसा, ट्रक ने सड़क पर मचाया उत्पात, CCTV कैमरे में हादसे की तस्वीरें

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी जिससे अफरातफरी मच गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन पांच लोग घायल हुए हैं। वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया जिसमें ट्रक वाहनों को टक्कर मारते दिखा। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 05 Aug 2024 06:50 PM (IST)
Hero Image
अनियंत्रित ट्रक ने विक्रम, ठेली को मारी टक्कर, पांच घायल।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। मुनिकीरेती क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग से गुजर रहे कई विक्रम व ठेलियों को टक्कर मारता हुआ काफी दूरी तक आगे बढ़ता रहा। ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब नरेंद्रनगर रोड पर लोनिवि तिराहे के समीप एक ट्रक तेज गति से गुजरा और अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने रोड से गुजर रहे कई विक्रम व ठेलियों को टक्कर मारी, जिसमें विक्रम, चालक सहित कई यात्री घायल हो गए। ठेली संचालक को भी चोटें आई हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस 

थाना मुनिकीरेती के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने दी, जिसके बाद कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत व वह स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने घायलों को निजी वाहनों व लोगों की सहायता से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। घायलों में.जयप्रकाश निवासी लोकहरिया (बिहार), रवि निवासी शीशम झाड़ी, राजपाल, शिवानी निवासी बड़ल, शिवपुरी व जोत सिंह भंडारी निवासी ग्राम बादल (मुनि की रेती) हैं।

गिरफ्तार किया जाएगा ट्रक चालक

बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग गया था, जबकि ट्रक मौके पर खड़ा है। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें: Kedarnath Rescue: पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पत्थर के नीचे दबा मिला शव- यात्रियों को पहुंचाया जा रहा सोनप्रयाग

यह भी पढ़ें: 'रोहिग्यों को शह देने वालो के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई', उत्तराखंड में ग्राम प्रधान व पार्षदों ने की मांग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।