कॉल सेंटरों से विदेशों में करते थे ठगी, एफबीआइ और कनाडा पुलिस ने पकड़वाया
अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी (एफबीआइ) और कनाडा पुलिस के इनपुट पर विदेशी लोगों से ठगी करने वाले तीन कॉल सेंटरों का दून पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 31 Jan 2019 09:40 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी (एफबीआइ) और कनाडा पुलिस के इनपुट पर विदेशी लोगों से ठगी करने वाले तीन कॉल सेंटरों का दून पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक कॉल सेंटर के डायरेक्टर और टेक्नीशियन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों में एक झारखंड, जबकि अन्य दून के रहने वाले हैं। सभी उच्च शिक्षित और साइबर एक्सपर्ट हैं। पुलिस के मुताबिक, ये कॉल सेंटर लोगों को उनके कंप्यूटर में तकनीकी खराबी ठीक करने का झांसा देकर चूना लगाते थे। बताया जा रहा है कि अभी तक ठगी से ये करोड़ों रुपये कमा चुके हैं। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले कनाडा पुलिस की ओर से उन्हें जानकारी दी गई थी कि देहरादून में कुछ कॉल सेंटर चल रहे हैं, जो कनाडा, यूके, ऑस्टे्रलिया, यूएसए आदि देशों में फोन कर लोगों को ठग रहे हैं। वह खुद को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का तकनीकी सहायक बताते हैं। इसके बाद वह उनके कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी आने और उन्हें दूर करने की एवज में उनसे धोखाधड़ी करते हैं।
इसी दौरान माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी भूपेंद्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह बिंदा निवासी जीवन पार्क, उत्तम नगर, दिल्ली ने विगत 29 जनवरी को थाना क्लेमेनटाउन में तहरीर दी। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कॉल सेंटरों के बारे में जानकारी जुटाई। रात क्लेमेनटाउन में बिजनेस सेंटर स्थित पेंटल कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड और जैक लैब टेक्नोलॉजीज में छापा मारकर तीन लोगों को, जबकि पटेलनगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संघू सेंटर में ऐडज कम्युनिकेशन पर छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
तीनों कॉल सेंटरों से 27 हार्ड डिस्क, चार कंप्यूटर सर्वर, तीन लैपटॉप, तीन मोबाइल व एक पेन ड्राइव बरामद की गई। आरोपितों की पहचान रंजन कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम सुदना थाना डाल्टनगंज पलामू, झारखंड, हाल निवासी सेवलाखुर्द, चंद्रबनी, मयंक बंसल पुत्र सुरेश बंसल निवासी सेवलाखुर्द, चंद्रबनी, राजा लांबा पुत्र कुमार लांबा निवासी सलाई गांव, भगवंतपुर, थाना राजपुर, संदीप राणा पुत्र करतार चंद निवासी चोइला चंद्रबनी व अंशुल श्रीवास्तव पुत्र त्रिपुरारी निवासी रॉक वैली अपार्टमेंट जीएमएस रोड के रूप में हुई। इसमें से रंजन कुमार खुद को ऐडज कॉल सेंटर में डायरेक्टर, जबकि मयंक तकनीकी सहायक बता रहा है। अन्य आरोपित कॉल सेंटर में कर्मचारी हैं। ऐसे करते थे धोखाधड़ी
पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह विदेशों में लोगों के डाटा कलेक्ट करते थे। फिर वह उनके सिस्टम पर एक संदेश (पॉप अप) भेजते थे। जिसमें कंप्यूटर में वायरस, तकनीकी दिक्कत आने आदि की वार्निंग होती थी। संदेश के साथ वह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नाम पर एक टोल फ्री नंबर 18007459386 देकर खुद को तकनीकी सहायक बताकर इस पर कॉल करने के लिए कहते थे। जब इस नंबर पर कॉल आता था तो वह संबंधित को उसके कंप्यूटर में गंभीर तकनीकी खराबी का भय दिखाते थे और ठीक करने की एवज में पैसों की डिमांड करते थे। पैसा मिलने पर वह कहते थे कि दिक्कत दूर कर दी गई है।
एक हजार से ढाई हजार डॉलर तक लेते थे एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि जब उनकी डायरी और रजिस्टर्ड चेक किए गए तो पाया गया कि वह कनाडा, यूके, आस्ट्रेलिया, यूएसए आदि देशों से लोगों से हजार से लेकर ढाई हजार डॉलर तक ठग चुके हैं। बताया कि अभी तक आरोपित इस प्रकार से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
आरोपितों की रिमांड लेंगे कॉल सेटरों के बारे में अभी तक पुलिस खास जानकारी नहीं जुटा पाई है। क्योंकि पुलिस देर रात तक बरामदगी और अन्य कार्रवाई में लगी रही है। अभी तक आरोपितों से पूरी तरह से पूछताछ भी नहीं हो पाई है। लिहाजा पुलिस गुरुवार को आरोपितों के कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि रिमांड लेकर कॉल सेंटर संचालित करने वालों और विदेशों में संपर्कों की जानकारी, कितने लोगों से ठगी की गई आदि तमाम जानकारी ली जाएगी। कनाडा पुलिस कर सकती है पूछताछ
आरोपितों ने विदेशों में ठगी की है। कैनेडियन पुलिस की सूचना पर ही यह कार्रवाई की गई है। लिहाजा कनाडा पुलिस आरोपितों से पूछताछ के लिए भारत आ सकती है। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं आरोपित
गिरफ्तार आरोपित उच्च शिक्षित हैं। खुद को ऐड्ज कॉल सेंटर का डायरेक्टर बताने वाला रंजन एमएससी और बीएड डिग्रीधारक है, जबकि मयंक भी स्नातक है। अन्य आरोपित भी उच्च शिक्षित हैं। सभी आरोपित साइबर के एक्सपर्ट होने के साथ ही अंग्रेजी बोलने में माहिर हैं। सभी विदेशियों से उनकी लेंग्वेज में बात करते थे।तीनों कॉल सेंटरों के पास नहीं है लाइसेंसकार्रवाई की जद में आए तीनों कॉल सेंटर फर्जी तरीके से चल रहे थे। तीनों के पास कॉल सेंटर संचालित करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की ओर से कोई लाइसेंस नहीं है।यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा कर कार बेचने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने दबोचायह भी पढ़ें: खुद को एम्स का अधिकारी बताकर करता था ठगी, जानिए मामलायह भी पढ़ें: एम्स में नौकरी के नाम पर लाखों ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।