मकान दिलाने के नाम पर महिला कांस्टबल से पांच लाख की धोखाधड़ी
पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला कांस्टेबिल से मकान दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने आरोपित, उसकी पत्नी व बेटे और एक रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 03 Nov 2018 09:47 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला कांस्टेबिल से मकान दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित उसकी पत्नी व बेटे और एक रिश्तेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राजेश शाह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, कांस्टेबिल शर्मिला सजवाण निवासी पुलिस लाइन, रेसकोर्स ने बीती चार अप्रैल को कमल सिंह पंवार पुत्र शिव सिंह निवासी माता मंदिर कॉलोनी से उनके अजबपुर स्थित मकान को खरीदने की बात की। सौदा 59 लाख में तय होने पर विक्रय के लिए अनुबंध पत्र भी तैयार कर लिया गया। कमल ने उस समय बताया कि उसकी जमीन और मकान को लेकर कोई विवाद नहीं है, केवल रास्ते का मामला विचाराधीन है, जिसे वह अपने स्तर से निपटा देगा।
इसके बाद शर्मिला ने कमल को एक लाख रुपये नकद और चार लाख रुपये का चेक दे दिया। इसके बाद शर्मिला ने जमीन के बारे में पता किया तो मालूम हुआ कि जमीन का कमल के नाम दाखिल-खारिज नहीं हुआ है और जमीन को लेकर न्यायालय में एक मुकदमा लंबित है।
इस जमीन पर कोर्ट से स्टे दिया गया है। इसके बाद शर्मिला ने जमीन और मकान खरीदने से हाथ पीछे खींच लिए। उन्होंने कमल और बिचौलिये श्रीपाल सिंह रावत निवासी ग्राम देवल, उत्तरकाशी से पैसे वापस मांगे। इसके बाद दोनों के द्वारा धमकी दी गई कि वह पैसे वापस नहीं करेंगे।
हालांकि कुछ दिन बाद कमल ने शर्मिला को घर बुलाया और डरा-धमकाकर पैसे वापस न मांगने को कहा। इंस्पेक्टर ने बताया कि शर्मिला की तहरीर के आधार पर कमल, कमल की पत्नी, उसके बेटे विपिन सिंह व श्रीपाल सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी के नाम पर दो युवकों से पांच लाख की ठगी यह भी पढ़ें: विदेश में रहने वाली महिला से 20 हजार रुपये ठगे
यह भी पढ़ें: सस्ता लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।