Move to Jagran APP

अंडर 16 टीम के बोन टेस्ट में पांच खिलाड़ी बाहर, पढ़िए क्रिकेट की अन्य खबरें

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से अंडर-16 टीम के लिए आयोजित बोन टेस्ट में पांच खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। पांचों खिलाड़ी पिछले सत्र में भी बोन टेस्ट से बाहर हुए थे।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 27 Sep 2019 10:26 AM (IST)
Hero Image
अंडर 16 टीम के बोन टेस्ट में पांच खिलाड़ी बाहर, पढ़िए क्रिकेट की अन्य खबरें
देहरादून, जेएनएन। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से अंडर-16 टीम के लिए आयोजित बोन टेस्ट में पांच खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। पांचों खिलाड़ी पिछले सत्र में भी बोन टेस्ट से बाहर हुए थे।

सीएयू की ओर से बीसीसीआइ की टीम की मौजूदगी में आहूजा पैथोलॉजी लैब में अंडर-16 के लिए चयनित 76 खिलाड़ियों के लिए बोन टेस्ट कराया गया। 76 में से दस खिलाड़ी पिछले सत्र में बोन टेस्ट करा चुके थे। इसमें से पांच खिलाड़ी बोन टेस्ट में बाहर हो गए। 

इसके अलावा 56 खिलाड़ियों का ही बोन टेस्ट हुआ। अन्य 10 खिलाड़ियों का टेस्ट अगले दिन होगा। रोहित सिंह मेहता, शिवा रावत, आर्यन चौधरी, युवराज चौहान व दिव्यम रावत बोन टेस्ट मे बाहर हुए।

सीनियर महिला टीम के लिए 27 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट

उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम का चयन करने के लिए 27 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। चयनित खिलाड़ियों के बीच मैच कराकर कैंप के लिए संभावित टीम चुनी जाएगी। 

कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट ऐकेडमी में चयनित 51 खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटकर दो मैच कराए गए। मैच में प्रदर्शन के आधार पर 27 खिलाड़ियों का चयन किया गया। अब चयनित 27 खिलाडिय़ों के बीच मैच कराकर कैंप के लिए संभावित टीम का चयन किया जाएगा।

वीनू माकंड ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम चयनित

वीनू माकंड ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की अंडर-19 टीम का चयन कर लिया गया है। टीम की कमान अखिल सिंह रावत को सौंपी गई है, जबकि आर्य सेठी को उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम के साथ छह खिलाड़ी स्टैंडबाय में रखे गए हैं। 

बीसीसीआइ के घरेलू सत्र का आगाज 24 सितंबर से हो गया है। इसी क्रम में वीनू मांकड ट्रॉफी में भाग लेने के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। साथ ही छह खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है। 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि वीनू मांकड ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए टीम घोषित की गई है। इसमें जो खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाएगा, उसकी जगह स्टैंडबाय खिलाडिय़ों को मौका मिलेगा। बताया कि पी कृष्ण कुमार टीम के कोच, नवनीत कुमार मैनेजर, तेजवीर सिंह ट्रेनर व आशीष फिजियो होंगे।

चयनित टीम

अखिल सिंह रावत (कप्तान), आर्य सेठी उप कप्तान, आर्यन शर्मा, कमल कन्याल, कुशाग्र मल्कानी, प्रशांत चौहान, गौरव जोशी, व्यास माकिन, स्पर्श जोशी, अरमान संधू, इरफान अली, मोहित कुमार, अनमोल शाह, गौरव चौधरी, आशीष कुमार यादव।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: गौरव नेगी, कुनालवीर, अक्षय चौहान, श्रेय सिंह, रविंद्र सिंह, रोहन भंडारी।

बारिश के चलते प्रैक्टिस नहीं कर पाई उत्तराखंड

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड टीम बारिश के चलते मैदान पर प्रैक्टिस नहीं कर पाई। हालांकि खिलाडिय़ों ने जिम में भरपूर समय बिताया है। देहरादून में विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के लीग मैचों का आयोजन चल रहा है। अब उत्तराखंड का मुकाबला असम के साथ होगा। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम के लिए 50 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट

इससे पहले उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच खेले जाने वाला मुकाबला भी बारिश के चलते रद हो गया था। उत्तराखंड टीम प्रैक्टिस करने के लिए होटल से तनुष क्रिकेट ऐकेडमी के लिए निकली थी। बारिश के चलते टीम को आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा। इसके बाद खिलाडिय़ों ने होटल लौटने पर जिम में पसीना बहाया।

यह भी पढ़ें: विजय हजारे: स्वरूपम की शतकीय पारी से असम जीता, पुदुचेरी ने मेघालय को हराया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।