चकराता के कालसी में पावर सप्लाई की कमी से जूझ रहे हैं पांच टावर Dehradun News
चकराता के कालसी तहसील क्षेत्र के पांच मोबाइल टावर काम नहीं कर रहे हैं। टावरों का संचालन नहीं होने से सैकड़ों उपभोक्ता नेटवर्क समस्या झेल रहे हैं।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 10 Nov 2019 02:31 PM (IST)
कालसी, जेएनएन। पावर सप्लाई की कमी से चकराता के कालसी तहसील क्षेत्र के पांच मोबाइल टावर काम नहीं कर रहे हैं। टावरों का संचालन नहीं होने से सैकड़ों उपभोक्ता नेटवर्क समस्या झेल रहे हैं। मामले में संचार निगम के एजीएम ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता से टावरों के नियमित संचालन को पावर सप्लाई जल्द ठीक करने का अनुरोध किया है।
जौनसार के दूरस्थ इलाकों को नेटवर्क सुविधा से जोड़ने वाले चार मोबाइल टावर पावर सप्लाई की समस्या से जूझ रहे हैं। संचार निगम अधिकारियों की माने तो कालसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत गेट बाजार कालसी, डांडा, खणकांडी, टिपोऊ, कोटा-डिमोऊ के पास लगे पांच मोबाइल टावरों में पिछले कुछ समय से बिजली की बड़ी समस्या है। पावर सप्लाई की कमी और लो वोल्टेज के कारण इन टावरों का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है, जिससे सैकड़ों ग्रामीण उपभोक्ताओं को नेटवर्क परेशानी झेलनी पड़ती है।
नेटवर्क समस्या से जुझ रहे लोग संचार निगम अधिकारियों से व्यवस्था सुधारने की मांग बार-बार करते आ रहे हैं। एजीएम मोबाइल आरएस चौहान ने कहा संचार निगम ने जौनसार-बावर के दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में लगे कई टावरों तक विद्युत लाइन बिछाने को पूर्व में ऊर्जा निगम को निर्धारित शुल्क भुगतान किया है। लेकिन टावरों में पावर सप्लाई ठीक से नहीं आ रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।