देहरादून में झंडा मेले में आरोहण के दौरान टूटा ध्वज दंड, सात लोग घायल Dehradun News
देहरादून के एतिहासिक झंडा मेला में झंडारोहण के दौरान झंडा साहिब के ध्वज दंड का आधा हिस्सा टूटकर श्रद्धालुओं पर आ गिरा। इससे मची अफरा-तफरी में सात लोग जख्मी हो गए।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 13 Mar 2020 09:13 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दून के 344 साल पुराने एतिहासिक झंडा मेला में झंडारोहण के दौरान झंडा साहिब के ध्वज दंड का आधा हिस्सा टूटकर श्रद्धालुओं पर आ गिरा। इससे मची अफरा-तफरी में सात लोग जख्मी हो गए। हालांकि, वहां मौजूद तकरीबन एक लाख श्रद्धालुओं की भीड़ ने संयम का परिचय देकर खुद दरबार साहिब, पुलिस-प्रशासन व संगतों का सहयोग कर कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रित कर ली और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि झंडा मेला के इतिहास में पहली दफा ऐसी घटना हुई है।
प्रेम, सद्भावना समेत आस्था का प्रतीक एतिहासिक झंडा मेले को लेकर श्री दरबार साहिब में पिछले एक पखवाड़े से तैयारियां चरम पर थीं। देश-दुनिया से चार दिन पूर्व संगतों के पहुंचने का सिलसिला भी आरंभ हो गया था। तय कार्यक्रम के तहत झंडेजी के आरोहण के लिए शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे तेज वर्षा व ओलावृष्टि के बीच पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ।
वर्षा पूरा दिन चलती रही, मगर इससे श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई असर नहीं पड़ा। इस दौरान सेवकों ने दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल से नए झंडे जी को स्नान कराया और सुबह करीब दस बजे झंडे जी (पवित्र ध्वज दंड) पर गिलाफ चढ़ाना शुरू किया गया।
इसके बाद दोपहर तीन बजे से ध्वज दंड आरोहण की प्रक्रिया शुरू हुई। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज, संगतों एवं करीब एक लाख श्रद्धालुओं की मौजूदगी में झंडे जी का आरोहण कर रहे थे कि इसी बीच अचानक ध्वज दंड का आधा हिस्सा टूटकर श्रद्धालुओं पर आ गिरा। वहां मौजूद हर शख्स सकते में आ गया, लेकिन गनीमत रही कि श्रद्धालुओं की भीड़ ने आपा नहीं खोया।
घटना में सात श्रद्धालु घायल हुए, जिन्हें एंबुलेंस के जरिये श्री महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों की विशेष टीमें घायलों के उपचार में लगी हैं। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मेला स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया व श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद दरबार साहिब, पुलिस प्रशासन व मुख्य संगतों के बीच बैठक हुई। पहले यह सूचना आई कि अब शनिवार की सुबह झंडेजी का दोबारा से आरोहण कराया जाएगा मगर कुछ ही देर बाद तय हुआ कि आरोहण अभी शुभ-मुहूर्त में किया जाएगा।
इसके बाद आरोहण की प्रक्रिया दोबारा फिर शुरू कर दी गई। वहीं, श्री दरबार साहिब के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि घटना कैसे हुई, यह तो जांच का विषय है, लेकिन दरबार साहिब की पहली प्राथमिकता घायलों के समुचित उपचार एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। उन्होंने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
झंडेजी के आरोहण के साथ देर शाम मेला विधिवत शुरूशुक्रवार देर शाम ऐतिहासिक झंडेजी मेला विधिवत शुरू हो गया। देश के विभिन्न राज्यों से आई संगतों ने झंडेजी की पूजा-अर्चना व परिक्रमा कर परिजनों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की की मन्नत मांगी। इस बार आढ़त बाजार निवासी परमजीत सिंह ने झंडा साहिब पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाया। विधिवत मेला शुरू होने से पहले हुए व्यवधान के करीब दो घंटे बाद नए सिरे से झंडेजी के आरोहण की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
दून की पहचान से जुड़े ऐतिहासिक झंडा मेले को लेकर श्री गुरुराम राय दरबार साहिब में महीनेभर से तैयारियां चल रही थीं। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल से मेले के लिए संगतें यहां पहुंची हुई हैं। शुक्रवार को तय कार्यक्रम के मुताबिक झंडेजी के आरोहण के लिए सुबह करीब आठ बजे तेज वर्षा व ओलावृष्टि के बीच पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हुआ, जो दोपहर तीन बजे तक चला। इसके बाद फिर ध्वज दंड आरोहण की प्रक्रिया शुरू हुई। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए व्यवधान हुआ मगर देर शाम पौने सात बजे श्री दरबार साहिब के सज्जादा नशीन महंत देवेंद्र दास महाराज ने सैकड़ों की संख्या में आई संगतों एवं श्रद्धालुओं की मौजूदगी में झंडेजी का आरोहण किया।
आरोहण के बाद झंडेजी पर संगतों के शीश नवाने का सिलसिला शुरू हो गया। साथ ही हजारों श्रद्धालुओं ने झंडा साहिब की परिक्रमा कर आर्शीवाद लिया। मेले में देश के कोने-कोने से पहुंची संगतों ने श्री गुरु राम राय जी महाराज के दरबार में भी हाजरी लगाई। देश-विदेश से आई संगतें झंडेजी के आरोहण की साक्षी बनीं। श्री दरबार साहिब में श्रद्धालु भजन-कीर्तन के साथ ही गुरु महिमा का गुणगान करते रहे। साथ ही श्रद्धालुओं ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य भी किया। श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई और पुण्य प्राप्त किया। ठंड के बावजूद बच्चों ने भी सरोवर में स्नान का आनंद उठाया।
यह भी पढ़ें: अराइयांवाला में झंडा जी आरोहण में उमड़े श्रद्धालु, 13 मार्च से होगा मेला शुरूझंडेजी के आरोहण पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने देश एवं प्रदेशवासियों सहित सभी संगतों को श्री झंडेजी मेले की शुभकामनाएं दीं। श्रीमहंत ने कहा कि झंडा मेला प्रेम, सदभावना, आपसी भाईचारे संग सौहार्द, उल्लास व अमन-चैन का संदेश देने वाला उत्सव है। उन्होंने कहा कि श्री झंडे जी पर शीश नवाने से सभी भक्तों की मन्नतें पूरी होती हैं। यही वजह है कि श्रद्धालुओं की श्री झंडे जी को लेकर आस्था बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें: देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला: जयकारों और पुष्प वर्षा के साथ दरबार पहुंचा ध्वज दंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।