Move to Jagran APP

उत्तराखंड में मौसम बदलेगा करवट, दून में बूंदाबांदी और ऊंची चोटियों में होगा हिमपात

देहरादून व आसपास के इलाकों में कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में बारिश एवं ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना है।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 27 Oct 2018 09:14 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में मौसम बदलेगा करवट, दून में बूंदाबांदी और ऊंची चोटियों में होगा हिमपात
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। देहरादून व आसपास के इलाकों में कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। साथ ही पर्वतीय इलाकों में बारिश एवं ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना है।

इन दिनों उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। शुक्रवार को भी बदरीनाथ धाम में दोपहर बाद घने बादल घिर आए और शाम होते-होते हल्की बर्फबारी हुई। जिससे समूचा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया। श्रद्धालुओं को भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी सुबह-शाम सर्द हवाएं और ओस के कारण ठंड में इजाफा हो रहा है। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक जिले के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।चारधाम की चोटियों के अलावा तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। उन्होंने बताया कि दून में भी मौसम बदल सकता है। बादलों के कारण अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की ऊंची चोटियों में हिमपात, मैदानों में खिल रही धूप

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी, मैदानों में लुढ़का पारा

यह भी पढ़ें: हिमपात से पर्वतीय क्षेत्र में सर्दी की दस्तक, मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।