उत्तराखंड में बादलों का डेरा, ऊंची चोटियों में बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पूरे उत्तराखंड में सुबह से बादलों का डेरा है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 28 Nov 2018 08:36 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पूरे उत्तराखंड में सुबह से बादलों का डेरा है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की।
पिछले कुछ दिनों से दिन चढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में धूप के दर्शन हो रहे थे। बुधवार को मौसम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया। गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों के साथ ही देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार आदि मैदानी क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं। बादलों के बीच कहीं-कहीं हल्की धूप भी निकल रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटे तक दून में गर्जन वाले बादल छाये रहेंगे, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश एवं ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
पहाड़ों से लेकर मैदान में कहीं-कहीं हल्के बादल छाये रहने से दिन के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी दर्ज की गई। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 24.9 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा कुमाऊं के ऊंचे क्षेत्रों में सुबह एवं शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले दो दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज कहीं-कहीं बदला हुआ रहेगा। अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश व हिमपात होने की भी संभावना है। मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा हो सकता है।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, चारधाम की चोटियों में हिमपात के आसार
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ठंड की परीक्षा लेगा मौसम, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की चेतावनीयह भी पढ़ें: चारधाम में बारिश और बर्फबारी के आसार, मैदानी क्षेत्रों में बढ़ेगी सर्दी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।