उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, चारधाम की चोटियों में हिमपात के आसार
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। अगले 24 घंटे में चारधाम की चोटियों पर बारिश और हिमपात होने के आसार बन रहे हैं। इससे सर्दी में भी इजाफा होगा।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 27 Nov 2018 09:01 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। अगले 24 घंटे में चारधाम की चोटियों पर बारिश और हिमपात होने के आसार बन रहे हैं। जिससे मैदान में भी एक से दो डिग्री पारा गिर सकता है। वहीं मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं सुबह कोहरा छाया रह सकता है।
उत्तराखंड में सुबह और शाम के समय इन दिनों सर्दी बढ़ने लगी है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में इस समय कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। वहीं, पर्वतीय जिलों में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है। मंगलवार की सुबह भी गढ़वाल के रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी के साथ ही कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा में धूप खिल गई। वहीं, बागेश्वर के साथ ही मैदानी इलाकों में कुछ देर कोहरा रहा। फिर दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी निकल गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अब मौसम करवट बदल सकता है। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली जनपदों में विशेषकर ऊंची चोटियों में कहीं-कहीं बारिश व बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। दून में हल्के बादल छा सकते हैं। इस दौरान दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 व 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
इधर, पहाड़ों से लेकर मैदान तक धूप खिली रही। दून एवं मसूरी में भी चटख धूप के कारण अधिकतम तापमान बढ़ा रहा। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मसूरी का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं एक से दो दिनों के भीतर बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। इससे सर्दी में भी इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ठंड की परीक्षा लेगा मौसम, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की चेतावनीयह भी पढ़ें: चारधाम में बारिश और बर्फबारी के आसार, मैदानी क्षेत्रों में बढ़ेगी सर्दी
यह भी पढ़ें: चारों धाम में बर्फबारी, निचले स्थानों में बारिश और ओलावृष्टि; ठंड में हुआ इजाफा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।