Move to Jagran APP

Dehradun News: निजी हॉस्टल में रहने गई थी विदेशी छात्रा, दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली विदेशी छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। छात्रा विश्वविद्यालय परिसर के बाहर एक निजी छात्रावास में रह रही थी। छात्रावास मालिक आदिल को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। छात्रा ने विश्वविद्यालय के छात्रावास से बाहर रहने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा के स्वजनों से अनुमति मांगी थी।

By Soban singh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 19 Nov 2024 09:17 AM (IST)
Hero Image
प्रतीकात्मक फोटो का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। दून के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली विदेशी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामले में पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पता चला कि छात्रा विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर किसी निजी हॉस्टल में रह रही है, जोकि किसी आदिल नामक व्यक्ति का है।

पुलिस ने आदिल को भी पूछताछ के लिए बुलाएगी। इसके साथ ही यह भी पता किया जाएगा कि हॉस्टल मालिक ने विदेशी छात्रा के रहने की सूचना पुलिस को दी है या नहीं।

दूसरी ओर जांच में यह भी सामने आया है कि छात्रा पहले विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रह रही थी। छात्रा की ओर से विश्वविद्यालय के होस्टल से बाहर रहने का प्रार्थनापत्र दिया गया, जिसके संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रा के स्वजनों से इसकी अनुमति मांगी गई।

28 अक्टूबर को जब छात्रा के स्वजनों ने जब छात्रा के बाहर रहने के लिए स्वीकृति प्रदान की तो इसी दिन छात्रा बाहर हॉस्टल में चली गई। साथ विश्वविद्यालय में एक प्रार्थनापत्र दिया कि उसे घूमने के लिए मसूरी जाना है। इसके बाद 29 अक्टूबर को छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना की बात सामने आई और 30 अक्टूबर को उसने दिल्ली जाकर घटना के बारे में शिकायत दी।

छात्रा की काउंसलिंग कर रहे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि छात्रा की काउंसलिंग की जा रही है। आरोपित छात्र को चिह्नित कर लिया गया है। छात्रा ने स्थानीय स्तर पर घटना की सूचना क्योंं नहीं दी, इसकी बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

आज हो सकते हैं छात्रा के मजिस्ट्रेटी बयान

क्लेमेनटाउन पुलिस की ओर से सोमवार को अदातल में घटना के संबंध में मजिस्ट्री बयान दर्ज करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। ऐसे में मंगलवार को पीड़ित के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज हो सकते हैं। वहीं पुलिस ने आरोपित छात्र को चिह्नित कर दिया है। पुलिस मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज होने के बाद अगली कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें: Agra Mig Crash Update: मिग-29 हादसे में ब्लैक बॉक्स की जांच पूरी, चार मिनट में आसमान से खेत पर आ गिरा था विमान

ये भी पढ़ें: Weather Update: नवंबर में दिसम्बर जैसी कड़ाके की ठंड! पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आया बदलाव, IMD का अपडेट

यह है पूरा मामला

एक विश्वविद्यालय में बीकाम की पढ़ाई कर रही छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि 29 अक्टूबर की शाम को वह विश्वविद्यालय में आयोजित एक पार्टी के बाद हॉस्टल आकर अपने कमरे में सो गई। आरोप लगाया कि इसी दौरान विवि में बीबीए का छात्र मूसा निवासी दक्षिण सूडान ने उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद पीड़िता ने देहरादून में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। 30 अक्टूबर को वह दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंची और तहरीर दी। पीड़िता की मेडिकल जांच अरुणा आसफ अली अस्पताल, दिल्ली में की गई। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर इसे देहरादून स्थानांतरित किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।