Move to Jagran APP

ऋषिकेश में दुकानों के बाहर सामान चुराते विदेशी महिला हुई कैमरे में कैद, व्‍यापारियों में रोष

लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत एक विदेशी महिला सीसीटीवी में दुकानों के बाहर रखे सामान को चोरी करते हुए देखी गई।व्‍यापार‍ियों ने कार्रवाई की मांग की

By Sumit KumarEdited By: Updated: Thu, 27 Aug 2020 07:12 PM (IST)
Hero Image
ऋषिकेश में दुकानों के बाहर सामान चुराते विदेशी महिला हुई कैमरे में कैद, व्‍यापारियों में रोष
ऋषिकेश, जेएनएन। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत एक विदेशी महिला सीसीटीवी में दुकानों के बाहर रखे सामान को चोरी करते हुए देखी गई। मामले में बुधवार को सभासद जितेंद्र धाकड़ ने पुलिस को तहरीर देकर विदेशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को दी तहरीर में सभासद ने बताया कि कई दिनों से क्षेत्र की दुकानों के बाहर रखा सामान चोरी होने की जानकारी मिल रही है।

मामले की पुष्टि के लिए जब बाजार में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया तो एक विदेशी महिला सामान चोरी करते हुए देखी गई है। इस घटना से व्यापारियों में रोष है। घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को भी सभासद ने दी है।

इलेक्ट्रानिक्स गोदाम में हुई चोरी में दो दबोचे 

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने इलेक्ट्रानिक्स के  गोदाम में तीन दिन पूर्व हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए कैनाल गेट के समीप दो आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस ने चोरी हुआ माल बरामद कर लिया है। बीती 23 अगस्त को ऋषिलोक कॉलोनी आशुतोष नगर निवासी राकेश कुमार बतरा ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी इंडिया विजन के नाम से लाजपत राय मार्ग पर इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है, जिसका गोदाम गोपाल नगर आनंद उत्सव वेडिंग प्वाइंट के पीछे स्थित है। 23 अगस्त सुबह जब वह गोदाम पर गए तो गोदाम का शटर खुला हुआ था। गोदाम में जाकर देखा तो वहां से सात एलसीडी टीवी, एक फ्रिज, एक डिप फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन, एक कूलर व एक टेबल फैन गायब था। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास व वहां से आने जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी की  फुटेज खंगाली गई। इसी आधार पर संदिग्धों की फोटो जारी कर उनकी तलाश शुरू की गई। बुधवार सुबह कैनाल गेट पर चेकिंग के दौरान एक लोडर को रोका गया। जांच में पता चला कि यह वहीं वाहन है। जिसमें चोरी का माल लाद कर ले जाया गया था। वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने गोदाम से चोरी करना कबूल किया।

यह भी पढ़ें: घर से फरार दो प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा, तीसरे चढ़ा परिजनों के हत्थे; फिर जमकर हुआ तमाशा

उन्होंने अपने नाम मोहम्मद अनस और मोहम्मद लुकमान निवासी मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश बताया। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त रात को उन्होंने गोदाम का ताला तोड़ा। वहां से इलेक्ट्रानिक्स सामान चोरी कर लोडर में लदा कर आइडीपीएल के खंडहरों में छिपा दिया था। जिसे वह आज लेने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया। आरोपितों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

नाबालिग से शादी करने वाला गिरफ्तार

ऋषिकेश के मुनिकीरेती पुलिस ने नाबालिग से शादी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मुनिकीरेती क्षेत्र निवासी जगदंबा देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके पति ने उनकी 13 वर्षीय पुत्री की शादी शामली निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति से कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की। जांच में पता चला कि जिस लड़की की शादी की गई है उसकी उम्र 13 साल ही है। यहीं उम्र उसके स्कूल प्रमाण पत्र में भी दर्ज है। उसके बाद नाबालिग से शादी करने वाले आरोपित नवीन कुमार निवासी शामली उत्तर प्रदेश को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ के आधार पर कई तथ्य सामने आए हैं, जिसके विषय में किशोरी के पिता से भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पिता ने डांटा तो युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।