रेलवे ट्रैक पर हाथियों की मौत के मामले की जांच हुई शुरू
हरिद्वार में रेलवे ट्रैक को पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर हुई दो हाथियों की मौत के मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है।
By Edited By: Updated: Mon, 22 Apr 2019 10:39 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। हरिद्वार वन प्रभाग में रेलवे ट्रैक को पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर हुई दो हाथियों की मौत के मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है। इस कड़ी में जांच अधिकारी मुख्य वन संरक्षक (गढ़वाल) जीएस पांडे ने हादसे के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी मंथन किया जा रहा है।
शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने दो टस्करों की मौत के बाद से रेलवे ट्रैक पर हाथियों की सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। इस हादसे के बाद शनिवार को वन विभाग के मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जय राज ने मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल जीएस पांडे को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच अधिकारी पांडे ने जांच शुरू भी कर दी है। उन्होंने रविवार को इस घटना के संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली।सूत्रों की मानें तो इस दौरान ये बात भी सामने आई कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पिछले कई दिनों से हाथियों की सक्रियता बनी हुई थी। बावजूद इसके हाथियों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई। संपर्क करने पर जांच अधिकारी पांडे ने बताया कि अभी जांच चल रही है और इसके पूरा होने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।
हालांकि, उन्होंने कहा कि हरिद्वार जैसी घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो, इसके लिए भी अधिकारियों से मंथन किया जा रहा है। साथ ही रेलवे के अधिकारियों से भी बात की जा रही है। जांच रिपोर्ट में इसके लिए भी समग्र प्लान तैयार कर वन मुख्यालय को भेजा जाएगा।यह भी पढ़ें: हरिद्वार में हाथियों की मौत के मामले की जांच के आदेश दिए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।