खदरी-खड़कमाफ में गुलदार सक्रिय, वन विभाग ने लगाया पिंजरा
ग्राम सभा खदरी-खड़कमाफ के चोपड़ा फार्म प्रगति पुरम कॉलोनी के आबादी वाले क्षेत्र में सक्रिय गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम ने पिंजरा लगा दिया है। ग्राम सभा खदरी-खड़कमाफ में इन दिनों गुलदार का खौफ व्याप्त है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 05 Apr 2021 02:25 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। ग्राम सभा खदरी-खड़कमाफ के चोपड़ा फार्म प्रगति पुरम कॉलोनी के आबादी वाले क्षेत्र में सक्रिय गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम ने पिंजरा लगा दिया है। ग्राम सभा खदरी-खड़कमाफ में इन दिनों गुलदार का खौफ व्याप्त है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार विगत पांच दिन से लगातार कैद हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
ग्रामीणों की शिकायत पर वन रेंज ऋषिकेश की टीम ने गुलदार प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया था। यहां कई जगह गुलदार के पंजों के निशान मिले। क्षेत्र में सक्रिय गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। रविवार को वन विभाग ने यहां गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। इस दौरान सदस्य बीना चौहान, लक्ष्मण चौहान, वार्ड मेंबर राजेंद्र चौहान, लक्ष्मण राणा, सुषमा भट्ट, समाजसेवी विनोद चौहान, नवीन नेगी, अनिल रावत, श्रीकांत रतूड़ी, पूर्व प्रधान स्वरूप सिंह पुंडीर, महावीर उपाध्याय, रामस्वरूप भट्ट, वीर सिंह बुटोला, शांति प्रसाद थपलियाल, सतीश सिलस्वाल आदि मौजूद रहे।
मोतीचूर फ्लाईओवर पर आ धमका गजराज, अटकी सांसें
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर मोतीचूर जंगल में बने फ्लाईओवर पर अचानक एक हाथी आ धमका। इससे करीब दस मिनट यहां से गुजर रहे नागरिकों की सांसें अटकी रही।रविवार की सुबह करीब सात बजे रायवाला से करीब दो किलोमीटर आगे मोतीचूर फ्लाईओवर पर जंगल की ओर से अचानक एक हाथी आ धमका। यहां पर करीब ढाई किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर शुरू होता है, जो शांतिकुंज के समीप तक है। फ्लाईओवर पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बनी हुई थी।
यह भी पढ़ें-रानीखेत में गुलदार से 10 मिनट तक लड़ा दुकानदार, अस्पताल में चल रहा इलाजUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।