Move to Jagran APP

उत्तराखंड में 24 घंटे में 46 घटनाएं, 58 हेक्टेयर जंगल झुलसा

जंगलों की आग थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले 24 घंटे के दरम्यान आग की 46 घटनाएं सामने आई जिनमें 58 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है।

By Edited By: Updated: Mon, 13 May 2019 03:39 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में 24 घंटे में 46 घटनाएं, 58 हेक्टेयर जंगल झुलसा
देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड में जंगलों की आग थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले 24 घंटे के दरम्यान आग की 46 घटनाएं सामने आई, जिनमें 58 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही इस फायर सीजन में राज्य में दावानल की घटनाओं की संख्या बढ़कर 595 पहुंच गई है। 805 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है और 13.24 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। अभी भी कई जगह जंगल सुलग रहे हैं। 

आग पर काबू पाने के लिए वनकर्मियों और ग्रामीणों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। नैनीताल के देवीधुरा क्षेत्र के जंगल में लगी आग को बुझाने में शनिवार देर रात तक ग्रामीण जुटे रहे। वहां जंगल अभी भी सुलग रहा है। यही नहीं, जंगल की आग से पहाड़ों में धुंध भी कम नहीं हुई है। चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब समेत उच्च हिमालयी क्षेत्र में भले ही बर्फबारी हो रही हो, मगर इससे निचले क्षेत्रों में पारे की उछाल के साथ ही जंगल तेजी से सुलग रहे हैं। 

एक मई से जंगलों की आग में अधिक इजाफा हुआ है। पिछले चौबीस घंटों की ही बात करें तो इस दौरान 46 स्थानों पर जंगलों की आग भड़की रही। घंटों की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया जा सका। हालांकि, अभी भी कई स्थानों पर जंगल सुलग रहे हैं, जहां आग पर काबू पाने के लिए कोशिशें जारी हैं।

यह भी पढ़ें: अब डराने लगी है जंगलों की आग, पहाड़ों में छाई धुएं की धुंध

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में जंगल की आग से अब तक 55 हजार रुपये की क्षति

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में दावानल को लेकर वन विभाग अलर्ट, फिलहाल राहत

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।