Move to Jagran APP

अब डराने लगी है जंगलों की आग, पहाड़ों में छाई धुएं की धुंध

जंगल की आग बेकाबू होने के साथ ही पहाड़ों में धुएं से धुंध की चादर भी पसरने लगी है। रही-सही कसर इन दिनों चल रही तेज हवा पूरी कर दे रही है।

By Edited By: Updated: Sun, 12 May 2019 08:32 PM (IST)
Hero Image
अब डराने लगी है जंगलों की आग, पहाड़ों में छाई धुएं की धुंध
देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड में जंगल की आग बेकाबू होने के साथ ही पहाड़ों में धुएं से धुंध की चादर भी पसरने लगी है। रही-सही कसर इन दिनों चल रही तेज हवा पूरी कर दे रही है, जो वनों की आग में घी का काम कर रही है। आग के फैलाव का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 11 दिन में अब 461 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके साथ ही इस सीजन में अब तक आग की घटनाओं की संख्या बढ़कर 549 पहुंच गई है। इनमें 757 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ और वन संपदा को 12.44 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है। 

जंगल की आग अब डराने भी लगी है। पौड़ी जिले में श्रीनगर के नजदीक डांग के जंगलों में लगी आग शनिवार को आबादी के करीब तक पहुंच गई। इसे बमुश्किल काबू किया गया। बदरीनाथ वन प्रभाग की विरही रेंज के जंगल पिछले पांच दिन से सुलग रहे हैं। रुद्रप्रयाग के मेदनपुर, जखोली व खांकरा के जंगलों में लगी आग अभी तक नहीं बुझ पाई है। इधर, राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर और हरिद्वार रेंज के जंगलों में भी आग की सूचना है। वहीं, कुमाऊं मंडल में भी कई जंगल सुलग रहे हैं। वहां नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में आग की सबसे अधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। आग की लगातार बढ़ती घटनाओं ने वन महकमे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उधर, मुख्य वन संरक्षक (वनाग्नि प्रबंधन) प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि सभी कर्मचारी अलर्ट पर हैं। कहीं भी सूचना मिलने पर वनकर्मी आग बुझाने में जुट रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है। 

जिलेवार जंगल की आग (अब तक) 

जिला, घटनाएं, प्रभावित क्षेत्र, क्षति 

नैनीताल, 160, 155.03,  159751.5 

अल्मोड़ा, 76,  189.25,  397612.5 

टिहरी,    67,  83.95,  112649.5 

चंपावत,  49,  70.995, 149489.5 

पौड़ी,    48,   65.25,   76710.5 

पिथौरागढ़, 27,  55.45,  124462.5 

देहरादून,  32,  40.5,     39000 

बागेश्वर, 20,  30.66,  68985 

रुद्रप्रयाग, 26, 31.25,  64687.5 

चमोली, 15, 17.5,   34875 

हरिद्वार, 13, 10.15, 6337.5 

उत्तरकाशी, 12, 4.9, 10375 

ऊधमसिंहनगर, 04, 2.6, 00 

(नोट: क्षेत्र हेक्टेयर और क्षति रुपये में) 

आग बुझाने की कवायद 

-3097 वन कर्मी जुटे हैं आग बुझाने में 

-1338 ग्रामीण भी दे रहे इसमें सहयोग 

-76 राजस्व, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड और पीआरडी कर्मी भी जुटे 

-214 वाहनों का इस मुहिम में हो रहा इस्तेमाल 

-26 टैंकरों से किया जा रहा पानी का छिड़काव 

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में जंगल की आग से अब तक 55 हजार रुपये की क्षति

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में दावानल को लेकर वन विभाग अलर्ट, फिलहाल राहत

यह भी पढ़ें: विकासनगर में आग लगने से 40 बीघा गेहूं की फसल हुई खाक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।