पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, आने वाली चुनौतियों का मिलकर निकालेंगे समाधान
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत का कहना है कि 20 वर्ष की अवधि में उत्तराखंड हर चुनौती का सामना कर आगे बढ़ा है। आने वाले समय की कुछ प्रमुख चुनौतियां हैं सब मिलकर इनका समाधान निकालेंगे।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 10 Nov 2020 04:06 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि 20 वर्ष की अवधि में उत्तराखंड हर चुनौती का सामना कर आगे बढ़ा है। आने वाले समय की कुछ प्रमुख चुनौतियां हैं, सब मिलकर इनका समाधान निकालेंगे। ये बात पूर्व सीएम रावत ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर कही।
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इंटरनेट मीडिया में अपनी पोस्ट में हरीश रावत ने किसी पर भी तल्ख टिप्पणी से गुरेज किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना उत्तराखंड के लिए महान दिवस है। राज्य की लोकतांत्रिक क्रांति ने नए, छोटे राज्यों के निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया। आज इस उपलब्धि को मनाने का दिन है। इन 20 वर्षों में कई ऊंच-नीच और चुनौतियां देखने को मिलीं। राज्य की उपलब्धियां बहुत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सब एकजुट होकर महान उत्तराखंड के निर्माण के लिए काम करेंगे। उन्होंने राज्यवासियों को इस मौके पर शुभकामनाएं भी दीं।
गैरसैंण पैकेज है झुनझुना: किशोर
उधर, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने गैरसैंण के विकास को लेकर 25 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की सरकार की घोषणा को झुनझुना करार दिया।राजभवन में हुआ संक्षिप्त समारोह
राज्य स्थापना दिवस की संध्या पर राजभवन में संक्षिप्त व पारंपरिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी समेत राज्य के वरिष्ठ आइएएस व आइपीएस अधिकारियों ने शिरकत की।
यह भी पढ़ें: मंहगाई के खिलाफ लच्छीवाला में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने किया धरना प्रदर्शनइस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण में होने की वजह से कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। कोरोना वायरस संक्रमण के सुरक्षा प्रोटोकाल को देखते हुए सीमित संख्या में गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के चुनाव के परिणाम को लेकर ऋषिकेश में लोगों के बीच उत्सुकता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।