Move to Jagran APP

पूर्व CM ने उत्तराखंडी जलपान सहभोज कार्यक्रम का किया आयोजन, कांग्रेस व आमजन ने पहाड़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ

Farmer CM Harish Rawat पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के व्यंजनों को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने के लिए जरूरी है कि पहाड़ के लोग स्वयं खाएं और दूसरे को भी परोसें। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास का ही नतीजा रहा है कि आज मंडुवे और झंगोरे के व्यंजनों की पहचान पूरे देश में हो गई है। पढ़ें पूरी खबर...

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sun, 08 Oct 2023 12:00 PM (IST)
Hero Image
पूर्व CM ने उत्तराखंडी जलपान सहभोज कार्यक्रम का किया आयोजन
जागरण संवाददाता, देहरादून । Farmer CM Harish Rawat: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के व्यंजनों को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने के लिए जरूरी है कि पहाड़ के लोग स्वयं खाएं और दूसरे को भी परोसें। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास का ही नतीजा रहा है कि आज मंडुवे और झंगोरे के व्यंजनों की पहचान पूरे देश में हो गई है। यह बात उन्होंने स्वयं आयोजित उत्तराखंडी जलपान सहभोज कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।

बीते शनिवार को रिंग रोड स्थित संस्कार गार्डन में आयोजित सहभोज जलपान कार्यक्रम में कांग्रेसियों और आमजन ने पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। सहभोज में उत्तराखंड के पारंपरिक लजीज व्यंजन झंगोरे की खीर, जलेबी, पकौड़े, मंडुवे की रोटी, पहाड़ी ककड़ी का रायता आदि परोसे गए।

सरकार को गंभीरता से बढ़ना चाहिए आगे

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान सबसे पहले पहाड़ी पारंपरिक व्यंजनों को देश-विदेश में पहचान दिलाने का बड़े स्तर पर बीड़ा उठाया था, जिसमें सफलता भी प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि पहाड़ी व्यंजन हमारी पहचान हैं। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष को मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया जो एक सार्थक पहल है। लेकिन, सरकार को इस दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें - Crime News: महिला व प्रेमी को चार साल का कठोर कारावास, प्रेमी के साथ मिलकर पति को आत्महत्या के लिए था उकसाया

इस मौके पर रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर, पारंपरिक तीज त्योहार और व्यंजनों के प्रति विशेष लगाव है। यहीं उनकी सच्ची उत्तराखंडियत पहचान दिलाता है। इस मौके पर केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, ओम प्रकाश सती, अशोक वर्मा, महिंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - Dengue Cases In Uttarakhand: उत्तराखंड में एडीज मच्छर का कहर जारी, देहरादून के बाद अब पौड़ी बना हाटस्पाट एरिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।