एयर स्ट्राइक पर वीर भूमि उत्तराखंड में जश्न का माहौल, शहीदों के पिता बोले इसे रखें जारी
उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों और शहीद मेजर चित्रेश के पिता ने पीओके में की गई सर्जिकल एयर स्ट्राइक के कदम कोसही बताया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 08:26 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। आजादी से लेकर अब तक की लड़ाई में वीर भूमि उत्तराखंड के जवानों की वीरता का लोहा सभी ने माना है। हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के चार वीरों ने शहादत दी। अब भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई एयर स्ट्राइक से उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। खुशी में लोग सड़कों में निकले आतीशबाजी की और तिरंगा लहराया। शहीदों के पिता के इस कार्रवाई को सही बताया। शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट ने कहा कि इसे जारी रखना चाहिए। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह करना आतंक को पनाह देने वाले इस मुल्क के लिए सबक है। हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं के शौर्य, पराक्रम पर गर्व है। ये नया भारत है, जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदीजी के मजबूत हाथों में है।
इस कार्रवाई संतुष्ट हैं हम : शहीद के पितादेहरादून के शहीद मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट ने कहा कि इस कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं, लकिन यह कार्रवाई बहुत पहले होनी चाहिए थी। यह कार्रवाई जब 40 जवान हमारे एक साथ गुब्बारे की तरह उड़ गए, उसी दिन हो जानी चाहिए थी। इस कार्रवाई में देरी हुई है और आज हमें फक्र है कि हमारे वायु सेना वहां जो भी कार्रवाई की है वह रुकनी नहीं चाहिए। यह कार्रवाई नहीं रुकनी चाहिए। पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई होनी चाहिए। अगर एक कार्रवाई हो गई हम बैठ गए तो उससे उन्हें कुछ नहीं होने वाला।
वायुसेना की कार्रवाई के बाद बेचैन दिल को मिला कुछ सुकून
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के पिता दीवान सिंह का कहना है कि टीवी में समाचार सुना तो पता चला कि पाकिस्तान के आतंकियों पर वायु सेना के फाइटर जहाजों ने बम गिराया है। इस हमले की खबर सुनने के बाद से बेचैन दिल को कुछ सुकून मिला है। मैं चाहता हूं कि ऐसी बमबारी हो कि दुश्मन कभी पीठ पीछे वार करने की सोचें भी तो कांप उठे। मेरे शहीद बेटे का बदला पूरा करने के लिए सेना को सेल्यूट करता हूूं।
वक्त अभी भी उनके विभू के पास ठहरा हुआ है: नितिका आतंक का समूल नाश हमारे समाज के लिए कितना जरूरी है, इस बात को शहीदों के परिजनों से बेहतर कौन समझ सकता है। पुलवामा हमले हादसे के बाद देश ने जिस तरह आतंकियों से बदला लिया, उससे यह उम्मीद जरूर बढ़ी है कि देर-सबेर इस जहान से आतंक का साया जरूर मिट जाएगा। उम्मीद की ऐसी ही छोटी सी किरण शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी नितिका कौल और मां सरोज ढौंडियाल के चेहरे पर तब नजर आई, जब उन्हें पता चला कि पुलवामा हमले पर देश ने बड़ा बदला ले लिया।
शहीद ढौंडियाल का परिवार अभी सदमे से खुद को नहीं उबार पाया है। अभी भी पत्नी नितिका और उनकी मां व दादी देश पर कुर्बान हुए वीर विभूति के चित्र के आगे घंटों खामोश बैठी रहती हैं। मंगलवार को भी ढौंडियाल परिवार इसी तरह शहीद विभूति के चित्र के आगे बैठा था, बस चेहरे के भाव थोड़ा तसल्लीभरे जरूर नजर आए। हालांकि शहीद के परिजनों के भाव यह भी बता रहे थे कि अभी आतंक के खिलाफ बहुत कुछ किया जाना बाकी है। ताकि उनकी तरह कोई और परिवार इस स्थिति से न गुजर सके। क्योंकि इस तरह के सदमे से उबरना किसी भी परिवार के लिए आसान नहीं होता है। यही वजह रही कि नितिका कौल इतनाभर कह पाईं कि उनका वक्त अभी भी उनके विभू के पास ठहरा हुआ है। वायुसेना ने बदले की करवाई की शुरुआत कर दी, कांग्रेस सेना और केंद सरकार के साथ खड़ी
कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकारों से कहा कि पुलवामा ही नहीं उड़ी पठानकोट में भी जेश आतंकवादियों ने हमे जो गहरे जख्म दिए थे। वायु सेना ने आज बदले की करवाई की शुरुआत के दी है। कांग्रेस सेना और केंद सरकार के साथ खड़ी है। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वाले पाक को भी हमारी सेना जवाब देगी। सेना पर देश को पूरा भरोषा है। धस्माना ने कहा कि भारतीय वायु सेना के जज्बे को सलाम है। भारतीय वायु सेना द्वारा पाक स्थित आतंकवादी शिविरों में किये गये हवाई हमले, जिससे आतंकवादियों की शिविर तबाह हो गए और सैकड़ो आतंकवादी मारे गए। यह हमारे राष्ट्र के लिये गर्व का विषय है। इस कार्रवाई से समस्त देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रही है। भारतीय वायु सेना के साहस जज्बे उनके द्वारा की गई कार्रवाई को सलाम ।ऋषिकेश में लोगों ने तिरंगा लहराया, भारत माता की जय के लगाए नारे
लक्ष्मणझूला शिव चौक पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक से उत्साहित होकर एकत्रित हुए। सभी ने तिरंगा लहराया, भारत माता की जय के नारे लगाए। जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आय यात्रीगण भी शामिल हुए और पूरे जोश और खरोश के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। मंडल महामंत्री अश्वनी गुप्ता ने बताया कि जब से खबर मिली सभी कार्यकर्ताओं में जोश से भर गए और शिव चौक पर एक दूसरे को मिठाइयां बांटी। देश भक्ति के गाने गाए। उन्होंने कहा कि आज से 13 दिन पहले पाकिस्तान ने एक कायराना हरकत की थी। जिसमें हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। उसी का बदला वायु सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक लेकर 300 से ज्यादा आतंकवादी को मार गिराया। इसे पूरे देश की जनता बहुत खुश है। कार्यक्रम में भरत लाल, मनीष राजपूत, गुरू पाल बत्रा। विनीता शर्मा, बबली देशवाल, मोहन नागर, संजीव वर्मा, त्रिवेंद्र नेगी, निपुण धाकड़, श्याम वर्मा, मिनाक्षी भंडारी, दुर्गा डोबरीयाल, मनोज डोबरीयाल, ओम प्रकाश शर्मा, राजकुमार, विकास लाल, बाला देवी अंजली, पायल कोहली ,पिंकी वर्मा, कैलाश गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।भारतीय लोकतंत्र आतंकवाद के खिलाफ नरमी नहीं बरतेगा
कारगिल जंग में भारतीय सेना के डिप्टी ऑपरेशनल कमांडर व रिटायर मेजर जनरल एमसी भंडारी का कहना है कि भारतीय सेना ने 1999 में कारगिल जंग में मिराज-2000 विमानों की बमबारी कर सबसे ऊंची चोटी टाइगर हिल पर अवैध रूप से कब्जा जमाए आतंकियों को नेस्तनाबूद किया था। मिराज विमानों से लेजर गाइडेड बम म्युनिशन गिराए गए थे। कारगिल जंग के दौरान ये बम इजरायल से खरीदे गए थे। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद समेत अन्य इलाकों में तड़के की गई एयर स्ट्राइक के माध्यम से सेना ने साफ कर दिया है कि भारतीय लोकतंत्र आतंकवाद के खिलाफ नरमी नहीं बरतेगा। साथ ही पूरी दुनिया को भारत ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह भी संदेश दिया है कि पाकिस्तान और आतंकवाद वैश्विक शांति के लिए खतरा है।
पाकिस्तान बिना ठोस कार्रवाई के मानने वाला नहीं पिथौरागढ़ निवासी सेवानिवृत कर्नल एसपी गुलेरियां ने वायुसेना की कार्यवाही को उचित ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही जरूरी थी। पाकिस्तान बिना ठोस कार्रवाई के मानने वालो में नहीं है। वह तो कहते है कि सर्जिकल स्ट्राइक ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान पर युद्ध भी कर सबक सिखाना चाहिए। भारतीय सेना सक्षम है।एयर स्ट्राइक से दुश्मन का अधिक नुकसान कियाब्रिगेडियर वीएसएम पीएस बोरा का कहना है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन कर कोई स्ट्राइक नहीं की है। पीओके को भारत समेत पूरी दुनियां विवादित क्षेत्र मानती रही है। भारतीय सेना की इस एयर स्ट्राइक से दुश्मन का पिछली बार की सर्जिकल स्ट्राइक से अधिक नुकसान किया है। कारगिल जंग में जम्मू कश्मीर में तैनात रहे ब्रिगेडियर बोरा इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद यह कार्रवाई की गई है। सेना की खुफिया विंग में रहे बोरा के अनुसार पीओके में पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकियों के लांच पैड हैं। पाकिस्तानी सेना आतंकियों को सीमा पर फायरिंग कर या मौका देखकर कश्मीर में भेजती रही है। उनके अनुसार मौजूदा समय मे ऑल आउट वार नहीं हो सकता। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हर मोर्चे पर जंग छेड़ी है। नदियों का पानी रोका गया है। पूरी दुनियां में पाकिस्तान को अलग थलग किया जा रहा है।पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जो पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बनेसेवानिवृत्त सूबेदार मेजर नवीनचन्द्र पोखरियाल का कहना है कि भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर वायुसेना के हमले पर हम सभी पूर्व सैनिक अपने आपको गौर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। हमारी सरकार से यही प्रार्थना है कि हमें भी इस पावन अवसर पर युद्ध करने का अवसर दिया जाए, ताकि पाकिस्तान को एक ऐसा सबक सिखाया जा सके जो पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बनकर रह सके। साथ ही हमारे देश में रह रहे गद्दारों, देश विरोधी नारे लगाने वालों, पाकिस्तान परस्त लोगों को जेल में ठूंसने की कार्रवाई भी तत्काल किए जाने की आवश्यकता है। देश ने जो कदम उठाया है, वह सराहनीय हैसेवानिवृत्त मेजर बीएस रौतेला ने कहा कि देश ने जो कदम उठाया है सराहनीय है। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को भी नई पहचान मिली है। उन्होंने दुनिया को दिखाया है कि भारत आतंक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को तत्पर है। जिस तरह से यह कार्रवाई हुई है इसे साफ है कि भारत पाकिस्तान का दुश्मन नहीं बल्कि आतंकियों का दुश्मन है। और आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने का जो काम किया है , इससे देश को मजबूती मिलेगी।यह भी पढ़ें: जांबाज विभूति कहते थे, देश के लिए खतरे मोल लेने से बढ़कर कोर्इ काम नहींयह भी पढ़ें: शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पत्नी ने कहा जयहिंद, किया सैल्यूटयह भी पढ़ें : देश रक्षा को हमेशा आगे रहे शहीद मोहनलाल, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े पहलू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।