इन चार जिलों ने 'तीलू रौतेली पुरस्कार' से फेरा मुंह, जानिए
उत्तराखंड के चार जिलों ने सबसे बड़े महिला सम्मान तीलू रौतेली पुरस्कार से मुंह फेर लिया। इन जिलों से एक भी नाम नहीं भेजा गया है।
By Edited By: Updated: Thu, 28 Jun 2018 10:26 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेश के सबसे बड़े महिला सम्मान 'तीलू रौतेली पुरस्कार' में चार जिलों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। प्रत्येक जिले से सराहनीय कार्य करने वाली एक-एक महिला का नाम मांगा गया था। लेकिन, हैरत की बात है कि टिहरी, चमोली, चंपावत और पौड़ी ने नाम भेजे ही नहीं। यह हाल तब है जब पिछले दो वर्षो से यह पुरस्कार नहीं दिया जा रहा था और सभी जिलों से पुरस्कार देने की मांग उठाई जा रही थी।
वर्ष 2018-19 के लिए बाल एवं महिला विकास निदेशालय की ओर से 13 महिलाओं के नामों की घोषणा कर दी गई है। इनमें चार जिलों से कोई नाम नहीं है। इनके बजाय देहरादून से दो और उत्तरकाशी और ऊधमसिंहनगर से एक-एक नाम अतिरिक्त चुना गया है। प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए जिलों से नाम नहीं भेजे जाने पर निदेशालय के अधिकारी भी हैरत में है।निदेशालय की ओर से संबंधित जिले के विभागीय अधिकारियों से जवाब भी मांगा जा सकता है। पुरस्कार वितरण छह या सात जुलाई को संभावित है। यह है प्रक्रिया तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए सबसे पहले ब्लॉकों से एक-एक नाम जिलों में भेजे जाते हैं। जिले अपने-अपने ब्लॉकों के नामों से एक नाम का चयन कर निदेशालय को भेजते हैं। हर जिले से एक-एक नाम भेजा जाता है और 13 महिलाओं को पुरस्कार दिए जाते हैं।
यह है स्थिति जिला, नामों की संख्या
देहरादून, 03टिहरी, 00
रुद्रप्रयाग, 01चमोली, 00
उत्तरकाशी, 02हरिद्वार, 01
नैनीताल, 01बागेश्वर, 01
चंपावत, 00अल्मोड़ा, 01
पिथौरागढ़, 01यूएसनगर, 02
पौड़ी, 00महिला सशक्तिरण विभाग के निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि चार जिलों से तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए नाम नहीं भेजे गए हैं। यह उनकी उदासीनता को दर्शाता है। इन जिलों के बजाय अन्य जिलों से नाम चुने गए हैं। यह भी पढ़ें: हाईटेक बिजली व्यवस्था को करना होगा इंतजार, भूमिगत होंगी लाइनेंयह भी पढ़ें: पर्याप्त बिजली के बावजूद उत्तराखंड में की जा रही कटौती, लोग परेशान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।