Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

योगनगरी ऋषिकेश को मिला चार रेलगाड़ियों का तोहफा, जानिए कब होगा संचालन और क्या है शेड्यूल

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियों का संचालन 11 जनवरी से शुरू हो जाएगा। रेलवे ने यहां से लंबी दूरी की चार ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी गई है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 10 Jan 2021 11:14 AM (IST)
Hero Image
योगनगरी ऋषिकेश को मिला चार रेलगाड़ियों का तोहफा।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियों का संचालन 11 जनवरी से शुरू हो जाएगा। रेलवे ने यहां से लंबी दूरी की चार ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा तीन और रेलगाड़ियों का संचालन भी योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्तावित है। 

योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला स्टेशन है, जो विगत वर्ष बनकर तैयार हो गया था। ट्रायल के पश्चात योग नगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियों के संचालन को हरी झंडी दे दी गई थी। मगर, इसी बीच लॉकडाउन के चलते देशभर में रेल सेवाएं रोक दी गई। इससे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया था। लंबे इंतजार के बाद आखिर रेलवे ने लंबी दूरी की चार रेलगाड़ियों के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश को रेल सेवाओं की सौगात दी है। रेलवे ने हरिद्वार और देहरादून से संचालित होने वाली चार रेलगाड़ियों का विस्तार यहां तक किया है, जिनमें अब तक जम्मू से हरिद्वार के बीच संचालित होने वाली रेलगाड़ी ऋषिकेश से संचालित होगी। 

वहीं, हरिद्वार तक आने वाली प्रयागराज भी अब योगनगरी ऋषिकेश से शेड्यूल कर दी गई है। इसके अलावा दून हावड़ा और उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को भी योगनगरी ऋषिकेश से संचालित किया जाएगा। सोमवार 11 दिसंबर को ऋषिकेश से जम्मू-योगनगरी और प्रयागराज-योगनगरी रेल सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। योग नगरी ऋषिकेश के स्टेशन प्रबंधक जीएस परिहार ने बताया कि चार रेलगाड़ियों का योग नगरी ऋषिकेश से शेड्यूल तय हो गया है। जिनका आरक्षण भी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अहमदाबाद मेल, पुरी एक्सप्रेस व कोच्चि वैली एक्सप्रेस भी योग नगरी ऋषिकेश प्रस्तावित हैं। फिलहाल, इनका शेड्यूल तय नहीं हो पाया है।

ऋषिकेश से संचालित होती रहेंगी पुरानी ट्रेनें 

ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन से भी रेलगाड़ियों का संचालन जारी रहेगा। पुराने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से लॉकडाउन से पूर्व छह रेल गाड़ियों का संचालन हो रहा था। इनमें बडमेर एक्सप्रेस, हेमकुंड एक्सप्रेस के अलावा बांदीकुई पैसेंजर, ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर और दो जोड़ी हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर शामिल थी। मगर, अभी तक पैसेंजर ट्रेनों को नहीं खोला गया है। इससे अभी तक यहां सिर्फ बाडमेर एक्सप्रेस व हेमकुंड एक्सप्रेस को ही बहाल किया गया है। रेलवे की मानें तो फिलहाल इन ट्रेनों का संचालन पुराने स्टेशन से ही होता रहेगा। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेने भी निकट भविष्य में बहाल होती हैं तो उनका संचालन भी पुराने ऋषिकेश स्टेशन से ही होगा। 

योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली रेलगाड़ियां

ट्रेन का नाम, दिन, आने का समय, जाने का समय

जम्मू-योग नगरी, सोमवार, 10:25, 15:40

प्रयागराज-योग नगरी, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार, 13:40, 14:25

हावड़ा-योग नगरी, प्रतिदिन, 5:30, 20:50

उदयपुर सिटी-योग नगरी, मंगलवार, शुक्रवार व रविवार, 10:25, 17:55

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh 2021: दून से 17 जनवरी से चलेगी उत्तरांचल एक्सप्रेस, महाकुंभ को देखते हुए संचालन को अनुमति

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें