Move to Jagran APP

फौजी के नाम से फर्जी आइडी बनाकर की धोखाधड़ी, पुलिस से की शिकायत

देहरादून के रायवाला में फौजी के नाम से फर्जी आइडी बनाकर ओएलएक्स पर कार बेचने को विज्ञापन देने का मामला सामने आया है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 13 Jun 2020 01:12 PM (IST)
Hero Image
फौजी के नाम से फर्जी आइडी बनाकर की धोखाधड़ी, पुलिस से की शिकायत
रायवाला (देहरादून), जेएनएन। फौजी के नाम से फर्जी आइडी बनाकर ओएलएक्स पर कार बेचने को विज्ञापन देने का मामला सामने आया है। इस बात का पता चलने पर फौजी ने रायवाला थाने और साइबर सेल में शिकायत की है। जालसाज ने फौजी के नाम की आइडी और फोटो का इस्तेमाल कर ओएलएक्स पर कार की बिक्री के लिए विज्ञापन डाला है। उसने कई लोगों से एडवांस रकम लेकर उन्हें भी धोखाधड़ी का शिकार बनाया है।

मूलरूप से ग्राम जगरनाथ प्रसाद जिला गंजाम उड़ीसा निवासी गोपाल कृष्ण शेखर कुछ सालों से रायवाला में हैं। उन्होंने बताया कि जून 2019 में उन्होंने अपनी कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। जिसके बाद उन्हें एक फोन कॉल आई। उसने खुद को फौजी बताते हुए कार खरीदने की इच्छा जताई। साथ ही कार के नए फोटो, वीडियो और आरसी की कॉपी वाट्सएप पर भेजने को कहा। हालांकि, यह सब भेजने के बाद उससे फिर कोई बात नहीं हुई। बताया कि करीब दो महीने बाद ही उन्होंने कार बेचने का फैसला बदल दिया और छह अगस्त 2019 को ओएलएक्स से विज्ञापन को भी हटा दिया था।

इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में कुछ लोगों के उन्हें फोन आए, जो कार खरीदने की बात कर रहे थे। तब उनसे पता चला कि ओएलएक्स पर कोई उनके नाम की आइडी और फोटो लगाकर उनकी कार बिक्री का विज्ञापन दे रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत रायवाला थाना पुलिस से की। उन्होंने बताया कि बताया कि जालसाज अब भी उनके नाम से अलग-अलग आइडी बनाकर लोगों से ठगी कर रहा है। उसने कुछ लोगों से कार के एडवांस पैसे भी लिए हैं। अब फौजी ने ओएलएक्स के कस्टमर केयर और देहरादून साइबर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रायवाला हेमंत खूडूड़ी ने बताया कि साइबर सेल के माध्यम से मामले की जांच कराई जा रही है।

गाइडलाइन का पालन न करने पर उत्‍तराखंड में 1015 गिरफ्तार

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को जारी गाइडलाइन का पालन न करने पर पुलिस ने शुक्रवार को प्रदेश में 22 मुकदमे दर्ज किए। जिसमें 1015 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अब तक 3862 मुकदमे, 34606 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 64931 वाहनों के चालान, 8340 वाहन सीज एवं 3.77 करोड़ शमन शुल्क वसूला गया।

यह भी पढ़ें: शातिर ने रिटायर्ड अधिकारी के खाते से उड़ाए 2.22 लाख रुपये

48 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने 48 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि गुरुवार देर रात दो लोगों को जोगीवाला बेरियर पर शक के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 48 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपितों की पहचान भूपेंद्र निवासी चूना भट्टा और अभिषेक निवासी करनपुर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने बुजुर्ग के चार बैंक खातों से उड़ाए पांच लाख रुपये Haridwar News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।