Move to Jagran APP

Uttarakhand Crime: एलयूसीसी कॉपरेटिव सोसायटी पर फर्जीवाड़े में केस, हजारों निवेशकों की बढ़ी चिंता

Uttarakhand Crime उत्तराखंड की एलयूसीसी कॉपरेटिव सोसायटी में कथित धोखाधड़ी के मामले ने हजारों निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। कोटद्वार में सोसायटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और ऋषिकेश स्थित कार्यालय से गिरफ्तारियां होने के बाद निवेशकों को अपने पैसे डूबने का डर सता रहा है। ऋषिकेश डोईवाला सहित अन्य शाखाओं में भी एजेंट और निवेशक परेशान हैं। जानिए इस मामले की पूरी जानकारी इस खबर में।

By gaurav mamgain Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 31 Oct 2024 01:30 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Crime: सोसायटी के कार्यालय में पहुंच रहे निवेशक व एजेंट, कई निवेशकों ने सोसायटी पर लगाए गंभीर आरोप. Concept
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश ।  Uttarakhand Crime: कोटद्वार में कापरेटिव सोसायटी लक (एलयूसीसी) के फर्जीवाड़ा मामले में मुकदमा दर्ज होने व आइडीपीएल ऋषिकेश स्थित सोसायटी कार्यालय से कई गिरफ्तारी होने से ऋषिकेश, डोईवाला सहित अन्य शाखाओं में भी एजेंट व निवेशकों को पैसा डूबने का डर सताने लगा है।

ऋषिकेश, श्यामपुर, रायवाला, छिद्दरवाला, डोईवाला में इस फर्जी सोसायटी की कई शाखाओं में 100 से ज्यादा एजेंट व हजारों की संख्या में निवेशक जुड़े हैं। इनका कुल निवेश कई करोड़ में होने का अनुमान है।

सोसायटी ने किया था सहकारिता मंत्रालय से जुड़े होने का दावा

स्थानीय निवेशक ममता ने बताया कि उसने एलयूसीसी कापरेटिव सोसायटी में पैसा निवेश किया था। सोसायटी ने सहकारिता मंत्रालय से जुड़े होने का दावा किया था, इसके व्हाट्सअप पर बैनर पोस्टर भी भेजे जाते थे। इसी कारण उन्होंने सोसायटी पर विश्वास किया था। कहा कि उसे पैसा दोगुना करने की स्कीम बताई गई थी, लेकिन पैसा नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- Diwali 2024: दिल्ली आइएसबीटी पर उत्तराखंड के यात्रियों में सीट के लिए मारामारी, दून आने वाली बसें फुल; ट्रेनें पैक

कई अन्य महिलाओं ने भी कहा कि सोसायटी का मुख्य कार्यालय आइडीपीएल हरिद्वार रोड पर है, जहां अब कोई कर्मी नजर नहीं आ रहा है। कहा कि उनकी कई कमेटी पूरी हो चुकी है, लेकिन पिछले कई महीने से पैसा नहीं मिल रहा है।

आइडीपीएल पुलिस चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने कहा कि कोटद्वार कोतवाली में आरोपित सोसायटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया के माध्यम से आइडीपीएल व अन्य क्षेत्रों के लोगों की शिकायत से जुड़े वीडियो प्रसारित होने की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: दीपावली मनाने भारी संख्‍या में ऋषिकेश पहुंचे सैलानी, सड़क पर जाम; होटल-कैंपों में बढ़ी रौनक

विदेश यात्रा व कार के लालच से एजेंट जोड़े

सोसायटी के अधिकारी अच्छा प्रदर्शन करने वाले एजेंट को विदेश यात्रा व कार भेंट करने का प्रलोभन देते थे। हर साल सोसायटी कई एजेंटों के समूह को एशियाई देशों की यात्रा पर ले जाती थी, जिससे एजेंट, सोसायटी के प्रति खासा आकर्षित होती गई। एजेंट में मुख्य रूप से महिलाओं को ही शामिल किया जाता था। ग्रामीण क्षेत्र प्राथमिकता में रहे हैं।

एजेंटों को झेलना पड़ रहा निवेशकों का गुस्सा

एलयूसीसी सोसायटी का फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद निवेशक अब एजेंट के घर पहुंच रहे हैं। एजेंट के समक्ष निवेशक अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कई को खरी-खोटी भी सुनने को मिल रही है। वहीं, कई एजेंट भी सोसायटी के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं। जबकि, कई एजेंट सोसायटी के फर्जीवाड़े को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।