Move to Jagran APP

बैंक में बंधक भूमि को 49 लाख में बेच की धोखाधड़ी, ऐसे हुआ खुलासा

राजधानी देहरादून में बंधक जमीन को बेचने का मामला सामने आया है। आरोपित ने 49 लाख में जमीन बेच युवकों से धोखाधड़ी की है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 06 Sep 2018 09:25 AM (IST)
Hero Image
बैंक में बंधक भूमि को 49 लाख में बेच की धोखाधड़ी, ऐसे हुआ खुलासा
देहरादून, [जेएनएन]: थाना प्रेमनगर क्षेत्र में बैंक में बंधक भूमि को बेचकर 49 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एसआइटी जांच के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

एसओ प्रेमनगर मुकेश त्यागी ने बताया कि ललित बंसल पुत्र श्रीनिवास बंसल निवासी बाबूगंज हनुमान चौक और अभय पांडे पुत्र राजकिशोर पांडे निवासी हरिपुरम, कांवली रोड ने भूपेश कुमार पुत्र सेलानाथ निवासी बहादुरपुर, पटना, बिहार से कांसवाली कोठरी, प्रेमनगर में जमीन का सौदा गया। जिसके बदले पीड़ितों ने 49 लाख रुपये आरोपित को अग्रिम दे दिए थे। 

पीड़ितों को बाद में पता चला कि जिस भूमि को आरोपित ने विक्रय अनुबंध तैयार किया है वह भूमि बैंक में बंधक है। लेकिन इस बात का जिक्र आरोपित ने विक्रय पत्र में नहीं किया। जिसके बाद पीड़ितों ने आरोपितों से रुपये वापस मांगे, लेकिन आरोपित ने रकम लौटाने से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने एसआइटी में इसकी शिकायत दर्ज कराई। एसआइटी में मामला सही पाने के बाद थाना प्रेमनगर पुलिस ने आरोपित भूपेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: गोल्डन फॉरेस्ट की जमीनों की भी होगी एसआइटी जांच, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें: इतने करोड़ में नीलाम होंगी गोल्डन फॉरेस्ट की संपत्तियां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।