'उज्ज्वला' में एक और फर्जीवाड़ा, अपात्र परिवारों को बांटे गए कनेक्शन
उज्जवला योजना में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां अपात्र परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन बांट दिए गए हैं।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 04:20 PM (IST)
देहरादून, गौरव ममगाईं। राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां अपात्र परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन बांट दिए गए हैं। इन परिवारों की संख्या 200 से ज्यादा बताई जा रही है। इनमें कई तो ऐसे परिवार भी हैं जहां एक ही परिवार में दो-दो कनेक्शन बांटे गए। जबकि इनमें एक भी परिवार ऐसा नहीं जहां पहले एलपीजी कनेक्शन न रहा हो।
आंबेडकर कॉलोनी (डीएल रोड) व आसपास की बस्तियों में धड़ल्ले से उज्ज्वला योजना के कनेक्शन अपात्रों को बांटे गए हैं। इन कनेक्शनधारकों से पूछताछ करने पर इन्होंने भी स्वीकारा है कि इनके पास पहले से एलपीजी कनेक्शन था। इससे साफ है कि एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स कनेक्शन वितरण में आवेदनकर्ताओं का भौतिक सत्यापन नहीं कर रहे हैं। वहीं, तेल कंपनियां भी कनेक्शनों का आंकड़ा बढ़ाने तक सीमित नजर आ रही हैं, कंपनियों को सरकार के हो रहे नुकसान की कोई फिक्र नहीं है। ये सभी कनेक्शन एचपीसी (ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी) के हैं। गैस एजेंसी केदारपुरम क्षेत्र की बताई जा रही है।
पहला मामला
आंबेडकर कॉलोनी मकान नंबर-17 में एक ही परिवार में दो कनेक्शन बांटे गए हैं, जो सास शकुंतला व बहू संगीता को मिले हैं।
दूसरा मामला
24 वर्षीय शिवानी के नाम भी उज्ज्वला कनेक्शन दिया गया है। यह इसलिए कि माता-पिता के नाम पर पहले ही कनेक्शन जारी है। इसलिए बेटी के नाम पर कनेक्शन ले लिया गया।
तीसरा मामला आंबेडकर नगर मकान नंबर-28 में 21 वर्षीय दीपिका के नाम पर भी कनेक्शन दिया गया है।
दलालों ने भी ली मोटी कमीशन एक तरफ तो उज्ज्वला योजना में फर्जी कनेक्शन बांट दिए गए, वहीं अपात्र परिवारों से भी कनेक्शन की एवज में मोटी कमीशन वसूली गई। लाभार्थियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एक महिला ने सभी परिवारों को कनेक्शन दिलवाए हैं। उसने कनेक्शन दिलवाने के लिए 500 से 1500 रुपये तक की कमीशन भी ली।
एचपीसी के एरिया सेल्स मैनेजर अमित कुमार का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि ऐसा है तो संबंधित कनेक्शनों की जांच कराई जाएगी। यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के हर जिले में 'सौभाग्य' कनेक्शनों की जांच शुरू, जानिए वजह
यह भी पढ़ें: इस योजना के खत्म होने में सिर्फ एक हफ्ता, पहुंचानी है 9000 घरों में बिजलीयह भी पढ़ें: चकराता में सौभाग्य योजना से जगमग हुए इतने हजार घर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।