Move to Jagran APP

दूसरे की जमीन दिखा ठगे 15 लाख, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज Dehradun News

जमीन फर्जीवाड़े में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।आरोप है कि दूसरों की जमीन दिखाकर आरोपितों ने 15 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 02 Aug 2019 02:37 PM (IST)
Hero Image
दूसरे की जमीन दिखा ठगे 15 लाख, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़े में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।आरोप है कि दूसरों की जमीन दिखाकर आरोपितों ने 15 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है। एसआइटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। 

नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के मौजा इंद्रपुर में वादी ललित मोहन भट्ट निवासी बद्रीश कॉलोनी ने जमीन का सौदा किया। आरोप है कि तीन लोगों ने जमीन अपनी बताकर अनुबंध किया। इसके एवज में आरोपितों को तय रकम भी दी गई। जमीन की रजिस्ट्री की बारी आई तो यह किसी और के नाम निकली। 

इस पर आरोपित से फर्जीवाड़ा होने पर रकम वापस मांगी तो वह धमकी देने लगे। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि एसआइटी ने इस मामले में जांच की तो प्रकरण सही पाया गया। एसआइटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपित शशि प्रकाश ध्यानी निवासी डिफेंस कॉलोनी, मेर सिंह निवासी कुंज विहार और रोशन गुसाईं निवासी राजीवनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का दिया झांसा, पूर्व फौजी से ठगे 17 हजार रुपये

यह भी पढ़ें: एसएसपी ने चेन लूट में फरार बदमाश पर दो हजार का इनाम किया घोषित, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: कांग्रेस आइटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष बने साइबर ठगों के शिकार, खाते से निकाले 47 हजार Dehradun News

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।