Move to Jagran APP

Dehradun Crime: जमीन के नाम पर 80 लाख की ठगी, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जमीन के नाम पर 80 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 21 Mar 2021 11:30 AM (IST)
Hero Image
जमीन के नाम पर 80 लाख की ठगी, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
जागरण संवाददाता, देहरादून। जमीन के नाम पर 80 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अर्जुन सिंह भंडारी निवासी विष्णुपुरम मोथरोवाला ने बताया कि उन्होंने सुरेंद्र गुसाईं निवासी जागृति विहार नत्थनपुर व उम्मेद गुसाईं निवासी शांतिकुंज से नथुवावाला में तीन बीघा जमीन खरीदने के संबंध में सौदा किया। 

आरोपितों ने अग्रिम धनराशि 80 लाख रुपये ले लिए। बाद में पता चला कि जमीन विवादित है। आरोपितों से जब पैसे वापस मांगे गए तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शराब की दुकान से 72 हजार रुपये चोरी

राजपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने शराब की दुकान की छत तोड़कर 72 हजार रुपये चोरी कर लिए। शिकायतकर्ता पवन खरोला ने बताया कि शुक्रवार रात को वह दुकान बंद करके घर चले गए। शनिवार को जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि छत टूटी हुई थी और दुकान से नकदी व अन्य सामान चोरी हो रखा था। एसओ राकेश शाह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

करंट लगने से श्रमिक की मौत

चंद्रबनी में छत पर काम कर रहा एक श्रमिक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि चंद्रबनी में एक व्यक्ति को करंट लग गया है। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ करने पर पता चला कि शुभम कश्यप निवासी गांधीग्राम जोकि प्रमोद कुमार की छत पर वेल्डिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें- दारोगा खंडूड़ी पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए थे गिरफ्तार

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।