नाथू स्वीट्स का फर्जी मालिक बन शातिर ने ठगी चेन, फरार Dehradun News
नाथु स्वीट्स का फर्जी मालिक बनकर एक शातिर ने कावेरी ज्वेलर्स से फोन पर चेन मंगवाई और स्वीट्स शॉप के बाहर से चेन लेकर फरार हो गया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 28 Jan 2020 04:43 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। शहर में प्रमुख नाथु स्वीट्स का फर्जी मालिक बनकर एक शातिर ने कावेरी ज्वेलर्स से फोन पर चेन मंगवाई और स्वीट्स शॉप के बाहर से चेन लेकर फरार हो गया। थाना वसंत विहार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना वसंत विहार के एसओ नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि सोमवार रात कावेरी ज्वेलर्स के मैनेजर विजय चौहान ने इस संबंध में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कावेरी ज्वेलर्स में फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को नाथू स्वीट्स बल्लूपुर रोड का स्वामी बताते हुए कहा कि उन्हें किसी कार्यक्रम में जाना है, उन्हें एक सोने की चेन चाहिए, जो किसी को गिफ्ट में देनी है। इसलिए दुकान पर एक सोने की चेन भेज दें और उसका भुगतान दुकान पर ही कर दिया जाएगा। कावेरी ज्वेलर्स के यहां से एक कर्मचारी को सोने की चेन की डिलीवरी करने के लिए भेजा गया। जैसे ही कर्मचारी दुकान के बाहर पहुंचा तो एक व्यक्ति ने स्वयं को दुकान का स्वामी बताते हुए कर्मचारी से चेन ले ली और कहा कि अंदर दुकान से पैसे ले लो। कर्मचारी ने दुकान में अंदर जाकर सोने की चेन के पैसे मांगे, तो बताया कि उन्होंने ऐसा कोई ऑर्डर नहीं दिया। कर्मचारी ने बाहर आकर देखा तो वह व्यक्ति वहां से फरार हो चुका था। एसओ ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शातिर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: अमेजन कंपनी के गोदाम से 12 लाख की चोरी, एसओ लाइन हाजिरजुआ खेलते सात गिरफ्तार
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12120 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपितों में मो. अकरम, सूरज निवासी महबूब कॉलोनी, राजकुमार निवासी पूर्वी पटेलनगर, राकेश निवासी पूर्वी पटेलनगर, हिराज निवासी लोहिया नगर, इर्शाद निवासी नजीबाबाद और आमिर निवासी ग्राम बिजनौर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर, सात लाख नगदी और सामान बरामद Dehradun Newsचाकू के साथ एक गिरफ्तार कैंट थाना पुलिस ने चाकू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआइ धनंजय कुमार ने बताया कि आरोपित अरविंद कुमार निवासी पंडितवाड़ी को आईएमए पूर्वी गेट से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: चार साल से फरार आरोपित यमुनानगर से हुआ गिरफ्तार Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।