Move to Jagran APP

साइबर ठगों ने कारोबारी के खाते से उड़ाए 12 लाख 89 हजार

साइबर ठगों ने एक कारोबारी के खाते से 12 लाख 89 हजार रुपये किसी और खाते में ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 11 Apr 2019 08:29 PM (IST)
Hero Image
साइबर ठगों ने कारोबारी के खाते से उड़ाए 12 लाख 89 हजार
देहरादून, जेएनएन। दून के एक कारोबारी से साइबर ठगों ने 12 लाख 89 हजार रुपये की रकम हड़प ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में साइबर पुलिस स्टेशन ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

साइबर पुलिस स्टेशन को दी गई तहरीर में अजय यादव निवासी वर्ल्ड ट्रेड टावर ने बताया है कि वह बीयरटेल्स पावरविंड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हैं। कंपनी का इंडसइंड बैंक में खाता है। बीती पांच अप्रैल को इस खाते से 12.89 लाख रुपये की रकम किसी और खाते में स्थानांतरित कर दी गई। मामले में साइबर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात ठगों के खिलाफ आइटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

फौजी के खाते से 50 हजार की ठगी 

कैंट कोतवाली क्षेत्र में फौजी से पचास हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। कैंट पुलिस के अनुसार रविशंकर पांडे निवासी कौलागढ़ फौज में हैं। उन्होंने बुधवार को तहरीर देकर बताया कि उनके पंजाब नेशनल बैंक के राजेंद्रनगर शाखा के खाते से पचास हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। जबकि उन्होंने अकाउंट से जुड़ी कोई जानकारी किसी को नहीं बताई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

मारपीट का आरोप 

पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। अनुरंजना पाराशर निवासी जीएमएस रोड का आरोप है कि उनका मकान मालिक दर्पण मिनोच आए दिन उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट करता रहता है। बीते मंगलवार को दर्पण नशे की हालत में पहुंचा और बेटे से मारपीट करने लगा। जिससे उनके सिर में दस टांके आए और बेटे को काफी चोट आई। पटेलनगर पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: आइजी की कार में सवार पुलिसकर्मियों ने प्रापर्टी डीलर को लूटा

यह भी पढ़ें: सर्राफा से रंगदारी का मामला, अनमोल की तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन पर आई कॉल, सर्राफा कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।