Move to Jagran APP

दुकान बेचने के नाम पर युवक से पौने नौ लाख रुपये की ठगी Dehradun News

दुकान बेचने के नाम पर पौने नौ लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने पीड़ित को अंधेरे में रख वह दुकान बेच दी जिस पर पहले से ही बैंक का ऋण है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 10 Jan 2020 08:45 PM (IST)
Hero Image
दुकान बेचने के नाम पर युवक से पौने नौ लाख रुपये की ठगी Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। जालसाजों ने दुकान बेचने के नाम पर एक युवक से करीब पौने नौ लाख रुपये ठग लिए। दुकान पर आरोपितों ने बैंक से ऋण भी ले रखा था। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पीड़ित जतिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह विश्वकर्मा कॉलोनी, शामली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। बीते वर्ष वह दून में अपना काम शुरू करने के लिए एक दुकान की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात खुड़बुड़ा निवासी पवन कुमार रस्तोगी और उसके भाई विजेंद्र कुमार रस्तोगी से हुई। पवन ने उन्हें बताया कि खुड़बुड़ा में उसकी एक दुकान है, जिसे वह बेचना चाहता है। जतिन को दुकान पसंद आ गई।

पवन ने 8.7 लाख रुपये में दुकान देने की बात कही। सौदा तय होने के बाद जतिन ने आठ जुलाई 2019 को अग्रिम धनराशि के रूप में पवन को छह लाख रुपये दे दिए। इसके बाद पवन ने जतिन के नाम दुकान का एग्रीमेंट कर दिया। चार अक्टूबर 2019 को जतिन ने बाकी के 2.70 लाख रुपये भी पवन को दे दिए। पवन ने उन्हें इसकी बाकायदा एक रसीद भी दी। 

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महिला से 10 लाख रुपये ठगे Dehradun News

पीड़ित के अनुसार इसके बाद उन्होंने पवन से दुकान का बैनामा करने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। बीते दिनों जतिन ने पवन को कई फोन किया, मगर उसने कोई जवाब नहीं दिया। मामला संदिग्ध लगने पर वह उसके घर पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात पवन के भाई विजेंद्र से हुई। उसने जतिन को बताया कि पवन ने दुकान पर बैंक से ऋण ले रखा है। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलने पर जतिन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने आरोपित पवन और विजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: पति ने भाई बनकर कराई शादी, 50 हजार और जेवरात लेकर हुई फरार, ऐसे आए पकड़ में

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।