Move to Jagran APP

नौकरी दिलाने के नाम युवक से ठग लिए हजारों, मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश में एक युवक से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की गर्इ है। युवक ने धोखाधड़ी करने वाली प्लेसमेंट कंपनी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 19 Mar 2018 02:11 PM (IST)
Hero Image
नौकरी दिलाने के नाम युवक से ठग लिए हजारों, मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश, [जेएनएन]: बीटेक करने वाले एक युवक से नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। एक प्लेसमेंट कंपनी ने युवक से 50 हजार रुपये ठग लिए। युवक ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। 

दरअसल, खैरी खुर्द श्यामपुर निवासी सचिदानंद कंसवाल ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में श्यामपुर में शिवालिक जॉब प्लेसमेंट के नाम की एक कंपनी ने अपना कार्यलय खोला था। उन्होंने जब इंजीनियर की जॉब के लिए प्लेसमेंट कंपनी के कार्यालय में संपर्क किया तो वहां मौजूद के कुलदीप सिंह नाम के कंपनी कर्मचारियों ने उसे एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। 

इस कंपनी के लोगों ने सचिदानंद से नौकरी के नाम पर 50 हजार रुपए ठग लिए। जब काफी समय बाद उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया, तो उन्होंने कंपनी से संपर्क साधा। जिसके बाद उन्हें पता चला कि इस कंपनी ने इस नाम के किसी भी व्यक्ति को अपने कार्यालय में काम पर ही नहीं रखा है। 

फिलहाल, सचिदानंद कंसवाल ने पुलिस में तहरीर दी है। दिसके आधार पर प्लेसमेंट कंपनी शिवालिक जॉब प्लेसमेंट के नाम पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी में यूनाइटेड एग्रो कंपनी के तीन निदेशक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गढ़वाल रायफल रेजीमेंट सेंटर के क्लर्क को चार साल की सश्रम कैद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।