योग प्रशिक्षण के नाम पर विदेशी महिला से धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज Dehradun News
एक विदेशी महिला से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने विदेशी महिला की तहरीर पर आरोपित योग केंद्र के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 27 Sep 2019 04:35 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। योग प्रशिक्षण के नाम पर एक विदेशी महिला से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने विदेशी महिला की तहरीर पर आरोपित योग केंद्र के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला कि संचालक एक ही बिल्डिंग में तीन अलग-अलग नामों से योग स्कूल संचालित कर रहा था।
इस मामले में थाना मुनिकीरेती में हंगरी निवासी महिला मैरी ग्योर्फलवी ने ई-मेल के माध्यम से तहरीर भेजी है। महिला ने बताया कि योगा रिट्रीट ऑनलाइन साइट से निर्विघ्नम योग स्कूल तपोवन ने 200 घंटे कुंडलिनी जागरण योग सीखने के लिए उसे ऑफर किया था। पैकेज पसंद आने पर वह हंगरी से तपोवन पहुंची। तपोवन में निर्विघ्नम स्कूल के नाम पर कोई योगा स्कूल नहीं मिला। वेबसाइट में जिस बिल्डिंग पर निर्विघ्नम स्कूल लिखा दिखाई गया था, उसके स्थान पर उसे आदि योगा स्कूल मिला। मौके पर योगा स्कूल के संचालक भावेश कुमार से जब उन्होंने निर्विघ्नम योगा स्कूल के संबंध में पूछताछ की। तो बताया गया कि निर्विघ्नम स्कूल से अच्छा स्कूल आदि योगा स्कूल है। उन्होंने आदि योगा स्कूल में योग सीखने और सर्टिफिकेट देने की बात कही।
यह भी पढ़ें: डेयरी दिलाने के नाम रिटायर्ड भेलकर्मी से 5.30 लाख रुपये की धोखाधड़ीथाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि महिला वर्तमान में हंगरी में है। महिला की तहरीर के आधार पर निर्विघ्नम योग स्कूल के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला कि योग केंद्र संचालक किराया ओर योग शिक्षकों की रकम बचाने के लिए एक ही बिल्डिंग में तीन योग स्कूल अलग-अलग नामों से चला रहा था। जबकि बुकिंग अलग अलग ली जा रही थी, जो कि नियमानुसार गलत है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।