सेवानिवृत्त डिप्टी ड्रग कंट्रोलर के खाते से उड़ाए ढाई लाख रुपये Dehradun News
सेवानिवृत्त डिप्टी ड्रग कंट्रोलर के खाते से ढाई लाख रुपये उड़ा दिए गए। पुलिस ने डिप्टी ड्रग कंट्रोलर ज्ञान प्रकाश सक्सेना की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 19 May 2020 05:03 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। अज्ञात व्यक्ति ने सेवानिवृत्त डिप्टी ड्रग कंट्रोलर के खाते से ढाई लाख रुपये उड़ा दिए। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने डिप्टी ड्रग कंट्रोलर ज्ञान प्रकाश सक्सेना की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नेहरू कॉलोनी के एसओ दिलबर सिंह नेगी के अनुसार वरिष्ठ नागरिक ज्ञान प्रकाश ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया में है। उन्होंने बैंक से एसएमएस सुविधा नहीं ले रखी है। काफी समय बाद दो दिन पहले ही वह बैंक गए और खाते की स्टेटमेंट निकाली तो पता लगा कि खाता खाली है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सभी पैसे छह फरवरी से एक मई के बीच मसूरी बाइपास के सामने एटीएम और इंडसंड बैंक के एटीएम से निकाले गए हैं। वरिष्ठ नागरिक का कहना है कि कार्ड उनके पास ही है, जबकि उन्होंने पैसे नहीं निकाले। एसओ ने बताया कि स्टेटमेंट निकालकर पता करवाया जा रहा है कि धोखाधड़ी कैसे हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में धोखाधड़ी या तो कार्ड क्लोन या फिर किसी परिचित ने ही पैसे निकाले होंगे। इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पूर्व कुलपति से ठगे सवा सात लाख रुपये, पॉलिसी लैप्स होने का दिया था झांसा
संदिग्ध परिस्थितियों में जवान लापताफॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी पंडितवाड़ी में संबद्ध आइआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) के जवान नवीन सजवाण संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। पुलिस ने स्वजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर सर्विलांस के माध्यम से उनकी तलाश शुरू कर दी है। जवान के पिता दरम्यान सिंह ने नेहरू कॉलोनी थाने में सूचना दी कि उनका बेटा नवीन सजवाण 14 मई की शाम को बिना बताए कहीं चला गया, जो आइआरबी द्वितीय में कांस्टेबिल पद पर तैनात है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि जवान की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उसकी तलाश की जा रही है। जवान की अंतिम लोकेशन हरिद्वार के नजदीक पाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।