हेली सेवा के नाम पर इंदौर के यात्रियों से ठगे 51 हजार रुपये
चारधाम दर्शन को आए यात्रियों से हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 24 May 2019 04:49 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। इंदौर (मध्य प्रदेश) से चारधाम दर्शन को आए यात्रियों से हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इन यात्रियों से छह टिकट के बदले 51 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराया गया। यात्री ट्रैवल एजेंट को ऋषिकेश में तलाश रहे हैं।
चारधाम यात्रा बस स्टैंड स्थित चौकी के उपनिरीक्षक चिंतामणि मैठाणी ने बताया कि गुरुवार को खजराना इंदौर (मध्य प्रदेश) के कुछ यात्री उनके पास पहुंचे। इनमें से एक यात्री खेमराज पाटीदार ने बताया कि वह छह लोग चारधाम यात्रा पर आए हैं। दो धाम की यात्रा करने के बाद 17 मई की शाम 6.30 बजे उनके भाई राजेश पाटीदार ने ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए एक ट्रैवल कंपनी से छह टिकट ऑनलाइन बुक कराए। तब खुद को सोनू भारद्वाज बताने वाले ट्रैवल एजेंट ने अपना ऑफिस ऋषिकेश यात्रा अड्डे के समीप होना बताया। जिसके चलते उन्होंने अपने एक्सिस बैंक के खाते से ट्रैवल एजेंट के बताए खाते में ऑनलाइन 51 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन, 18 मई को ट्रैवल एजेंट ने यह कहकर फिलहाल हवाई यात्रा कराने से इनकार कर दिया कि अभी प्रधानमंत्री का केदारनाथ कार्यक्रम तय है।
इसलिए उनके जाने के बाद ही वह दर्शनों को जा पाएंगे। खेमराज ने बताया कि उन्होंने जब उन्होंने एजेंट से मोबाइल पर बात की तो, वह टालता रहा। लिहाजा, वह बदरी-केदार दर्शन कर ऋषिकेश लौट आए। यहां उन्होंने यात्रा बस अड्डे के आसपास एजेंट का ऑफिस तलाशा, मगर कुछ पता नहीं चला। उपनिरीक्षक चिंतामणि मैठाणी के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह भी पढ़ें: बीमा की रकम हड़पने के मामले में कांग्रेस नेता सहित तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा
यह भी पढें: एसआइटी करती रही जांच और खाते हो गए साफ, जानिए पूरा मामलालोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।