Move to Jagran APP

रणजी मैच देखने वाले स्कूली छात्रों को मिलेगा फ्री लंच

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रणजी मुकाबले को देखने पहुंच रहे स्कूली छात्रों को बीसीसीआइ फ्री लंच देगा।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 02 Nov 2018 10:32 AM (IST)
Hero Image
रणजी मैच देखने वाले स्कूली छात्रों को मिलेगा फ्री लंच
देहरादून, [जेएनएन]: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रणजी मुकाबले को देखने पहुंच रहे स्कूली छात्रों को बीसीसीआइ फ्री लंच देगा। यूसीसीसी समन्वयक प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि अगर मैच देखने आने वाले स्कूली बच्चों की संख्या का आंकड़ा मिल जाए तो बीसीसीआइ बच्चों के लिए खाने के पैकेट व पानी की बोतल उपलब्ध करा देगा।

गुरुवार से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बिहार व उत्तराखंड के बीच रणजी मुकाबला चल रहा है। उत्तराखंड में पहले रणजी मैच के आयोजन के लिए यूसीसीसी समन्वयक रत्नाकर शेट्टी खुद स्टेडियम में मौजूद रहे। 

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है। यूसीसीसी के जरिए उन्हें तराशा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कई युवा भारतीय टीम में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। साथ ही यहां क्रिकेट प्रेमियों की भी कमी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि मैच के पहले दिन काफी संख्या में लोग व स्कूली बच्चे खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई को पहुंचे। यहां आने वाले स्कूली छात्रों के लिए लंच की व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है। यदि छात्रों की संख्या का आंकड़ा मिल जाए तो बीसीसीआइ उनके लिए लंच के पैकेट व पानी की बोतल देने का इंतजाम करेगी। 

उन्होंने कहा कि इसके लिए वह स्टेडियम संचालक कंपनी के साथ मीटिंग करेंगे। वहीं, पहले रणजी मैच का लुफ्त उठाने पहुंचे खेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेल रही है। 

उन्होंने टीम को खेल भावना के साथ खेलने और खेल से प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी मैच के आयोजन में उत्तराखंड सरकार द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है।

उत्तराखंड की टीम का मैच देखने आए मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन उत्पल कुमार एवं सचिव शिक्षा भूपेंद्र कौर औलख ने भी टीम को शुभकामना दी और खिलाडिय़ों की हौसलाअफजाई की। खेल निदेशक प्रताप सिंह शाह ने रणजी ट्रॉफी मैच के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी खेल मंत्री एवं मुख्य सचिव को दी। 

इस दौरान सहायक निदेशक खेल नीरज गुप्ता व संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र भट्ट, हीरा सिंह बिष्ट, सीएयू के सचिव महिम वर्मा, सहायक कोच मनोज रावत, रविंद्र नेगी, अमित पांडेय, दिनेश शर्मा, अनिल डोभाल, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।

बच्चों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

दून में हो रहे पहले मुकाबले को देखने के लिए कुछ स्कूलों के छात्र व शहर से अन्य दर्शक पहुंचे, स्कूली छात्रों ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए हूटिंग कर उनका मनोबल बढ़ाया। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार को दर्शकों के लिए फ्री एंट्री रखी हुई थी। 

शहर के कई स्कूल के बच्चे मैच का लुफ्त उठाने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। जहां उन्होंने खिलाडिय़ों के लिए हूटिंग कर उनका मनोबल बढ़ाया। दीपक धपोला की गेंदबाजी के दौरान मैदान में मौजूद दर्शक धपोला-धपोला चिल्ला कर गेंदबाज दीपक धपोला का मनोबल बढ़ाते रहे। 

यह भी पढ़ें: रणजी मुकाबला: बिहार को 60 रन पर ढेर कर उत्तराखंड ने ली 141 रन की बढ़त

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की आन्या चौहान बनीं देश की नंबर वन शटलर

यह भी पढ़ें: फुटबॉल प्रतियोगिता: एसजीआरआर रेसकोर्स ने जीता फुटबॉल का खिताब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।