तीसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है मुफ्त राशन वितरण
एनएफएसए के तहत कार्ड धारकों को जुलाई से नवंबर तक दोबारा निश्शुल्क राशन वितरित करने की घोषणा की है। इसके लिए देहरादून में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 13 Jul 2020 08:55 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत कार्ड धारकों को जुलाई से नवंबर तक दोबारा निश्शुल्क राशन वितरित करने की घोषणा की है। इसके लिए देहरादून में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। खाद्य विभाग का जुलाई के तीसरे हफ्ते तक राशन वितरण शुरू करने पर जोर है।
बता दें कि लॉकडाउन में केंद्र सरकार द्वारा एनएफएसए के तहत राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल निश्शुल्क वितरित किए गए। अप्रैल से लेकर जून महीने तक कार्ड धारकों को योजना का लाभ मिला। अब केंद्र सरकार ने दोबारा जुलाई से नवंबर तक योजना बढ़ाने का फैसला लिया है। इस दफा सरकार प्रति व्यक्ति तीन किलो गेहूं एवं दो किलो चावल देने की तैयारी कर रही है। आरएफसी गढ़वाल मंडल चंद्र सिंह धर्मसक्तु ने बताया कि इसके लिए जिलों से मिली सूचना के आधार पर केंद्र सरकार को मांग भेजी जा रही है। जल्द सभी जिलों के पूर्ति विभाग को उठान के लिए आदेश जारी किए जाएंगे।
अवशेष कोटा आवंटन के आदेश
राजकीय खाद्यान्न गोदाम से कई राशन डीलरों को अभी तक जुलाई का खाद्यान्न व दाल का कोटा आवंटित नहीं हो पाया है। इसके चलते राशन विक्रेताओं को ग्राहकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी ने वरिष्ठ विपणन अधिकारी को अविलंब कोटा आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। जिलापूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि पूर्ति निरीक्षकों से जानकारी मिली है कि ट्रांसपोर्टनगर स्थित गोदाम से जुलाई का खाद्यान्न व दालों का आवंटन कुछ राशन डीलरों को नहीं हुआ है। इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर असर पड़ रहा है। सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अवशेष खाद्यान्न व दालों का उठान करवाकर उपभोक्ताओं को वितरण कराना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें: राशन की दुकानों में बिना तैयारी शुरू हुई बायोमेट्रिक व्यवस्था
राशन डीलरों में रोषराशन डीलरों में पिछले तीन महीनों से उठान भाड़ा व कमीशन न मिलने से रोष व्याप्त है। राशन डीलरों का कहना है कि भाड़ा नहीं मिलने तक नया राशन नहीं उठाया जाएगा। राशन डीलर पूर्ति विभाग में भी कई दफा भाड़े की मांग कर चुके हैं। जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि शासन को इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जल्द राशन डीलरों को पूरा पैसा मिल जाएगा। सभी डीलरों से इस संकट के समय में विभाग का साथ देकर कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध करवाने की अपील की।
यह भी पढ़ें: 40 लाख लोगों को अब 20 के बजाए मिलेगा सिर्फ 7.5 किलो खाद्यान्न, जानिए वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।