Move to Jagran APP

Uttarakhand में बलिदानियों के परिवार वालों को निगम की बसों में फ्री यात्रा

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परिवहन निगम की बसों में बलिदानियों के स्वजन को निश्शुल्क यात्रा कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने शहीद सम्मान यात्रा के पश्चात बलिदान देने वाले सैनिकों की सूची भी तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है। सोमवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा की।

By Vikas gusain Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Mon, 07 Oct 2024 09:24 PM (IST)
Hero Image
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। सौजन्य: utconline पोर्टल

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परिवहन निगम की बसों में बलिदानियों के स्वजन को निश्शुल्क यात्रा कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने शहीद सम्मान यात्रा के पश्चात बलिदान देने वाले सैनिकों की सूची भी तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है।

सोमवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभाग में तैनात संविदा कर्मियों को भी उपनल कर्मियों की भांति अवकाश देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा शहीद सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपये किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि सैनिक, पूर्व सैनिकों व बलिदानियों के आश्रितों को सेना, अर्द्धसैनिक बल व पुलिस भर्ती के लिए प्रशिक्षण को दी जाने वाली भोजन राशि को 80 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये किया गया है।

बैठक में यह भी बताया गया कि चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, टिहरी व रुद्रप्रयाग में शहीद द्वारों का निर्माण किया जाएगा। बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम के निर्माण कार्यों के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल, उप निदेशक कर्नल एमएस जोधा व उप निदेशक देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें