Move to Jagran APP

दून विश्वविद्यालय में फ्रेंच और जर्मन लैंग्वेज बनीं फेवरेट

काउंसलिंग के दौरान दून विश्वविद्यालय में फ्रेंच और जर्मन लैंग्वेज में दाखिले को लेकर छात्र-छात्राएं में काफी क्रेज दिखा।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 19 Jul 2019 04:26 PM (IST)
Hero Image
दून विश्वविद्यालय में फ्रेंच और जर्मन लैंग्वेज बनीं फेवरेट
देहरादून, जेएनएन। दून विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के दौरान फ्रेंच और जर्मन लैंग्वेज में दाखिले को लेकर छात्र-छात्राएं में काफी क्रेज दिखा। इन कोर्स में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद आदि बड़े शहरों के छात्र दाखिला ले रहे हैं। दोनों ही कोर्स में 25-25 सीटें हैं। शुक्रवार को पहली कटऑफ में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग का मौका मिलेगा। विवि की ओर से काउंसलिंग तो ऑनलाइन की गई है, लेकिन छात्रों को परीक्षा शुल्क विवि काउंटर पर ही जमा करना पड़ रहा है। विवि के उप कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि पहली कटऑफ में दाखिले के बाद वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी।     

इन कोर्स की चल रही काउंसलिंग 

कोर्स, सीट 

-बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज, 50 

-एमए मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज, 40 

-पीएचडी मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज, दो 

-एमएससी एनवायरमेंटल साइंस, 20 

-एमएससी एनवायरमेंटल साइंस विद नेचुरल रिसोर्सेज मैनेजमेंट, 20 

-एमटेक एनवायरमेंट टेक्नोलॉजी, 20 

-पीएचडी एनवायरमेंट साइंस, पांच 

-बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड स्पैनिश, 25 

-बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड जर्मन, 25 

-बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड चाइनीज, 25 

-बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड जैपेनीज, 25 

-बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड फ्रेंच, 25 

-बीए ऑनर्स इंग्लिश, 25 

-एमए स्पैनिश, 25 

-एमए जर्मन, 25 

-एमए चाइनीज, 25 

-एमए जैपेनीज, 25 

-एमए फ्रेंच, 25 

-एमए इंग्लिश, 25 

यह भी पढ़ें: 32 साल बाद डीएवी कॉलेज से बैनर-पोस्टर को बाय-बाय, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के आधे कॉलेज इंटीग्रेटेड बीएड के लायक नहीं, जानिए वजह

यह भी पढ़ें: बीटेक और पॉलीटेक्निक में सवर्ण आरक्षण लागू, नहीं बढ़ी सीटें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।