Dehradun Lockdown: दून शहर के पांच और क्षेत्रों में चलेंगे फल-सब्जी के वाहन
प्रशासन आज से दून शहर के पांच और क्षेत्रों में वाहन के माध्यम से सस्ती सब्जी-फल की आपूर्ति शुरू कर दी। यह निर्णय लोगों की बढ़ती मांग को देखकर लिया गया है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Tue, 07 Apr 2020 11:26 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। प्रशासन आज से दून शहर के पांच और क्षेत्रों में वाहन के माध्यम से सस्ती सब्जी-फल की आपूर्ति शुरू कर दी। यह निर्णय लोगों की बढ़ती मांग को देखकर लिया गया है। अभी तक शहर के तकरीबन 20 क्षेत्रों में जिला पूर्ति विभाग और मंडी समिति की ओर से वाहन के जरिये सस्ते दाम पर सब्जी और फलों की आपूर्ति की जा रही थी।
लॉकडाउन में लोगों को कम से कम घर से निकलना पड़े, इस उद्देश्य से मंडी समिति और जिला पूर्ति विभाग गली-मोहल्लों में ही लोगों को थोक दाम पर सब्जी व फल उपलब्ध करा रहे हैं। प्रशासन के इस कदम से मंडी में पहुंच रही सब्जी को तो खराब होने से बचाया ही जा रहा है। साथ ही लोगों को भी फुटकर दुकानदारों की ओवर रेटिंग से राहत मिली है।
इस व्यवस्था को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं। यही वजह है कि अधिकारियों ने मंगलवार से प्रेमनगर, आर्केडिया, बनियावाला, कैलाशपुरी, जाखन में भी सब्जी-फल की आपूर्ति शुरू करने का निर्णय लिया। मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि लोगों को विभिन्न तरह की सब्जियां व फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रोजाना 20 लोडर में 83 कुंतल फल और सब्जी विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाए जा रहे हैं। सोमवार को 7424 किलो फल-सब्जी की बिक्री हुई।
प्रदेश में जल्द शुरू होगा मुफ्त चावल का वितरण
भारतीय खाद्य निगम, उत्तराखंड ने सूचना जारी करते हुए बताया कि राज्य में गेहूं व चावल की कोई कमी नहीं है। भारतीय खाद्य निगम, उत्तराखंड क्षेत्र के पास अभी लगभग 11 लाख कुन्तल चावल व 3 लाख कुन्तल गेहूं उपलब्ध है। अगले खाद्यान वितरण के लिए पूरी रणनीति के साथ योजना बनाई गई है। इसमे मई व जून में सामान्य वितरण के अलावा प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक माह लगभग 3,00000 कुंतल चावल का वितरण पूरे राज्य को मुफ्त किया जाएगा। राज्य में जल्द नियमित राशन के साथ ही मुफ्त चावल वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
राशन की 10 और दुकानों में मिलेगा सस्ता आलू-प्याजअब डोईवाला की 30 राशन की दुकानों पर कार्डधारक सस्ता आलू-प्याज ले सकेंगे। यहां पहले ही 20 राशन की दुकानों में आलू-प्याज के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे थे। 50 रुपये के इस पैकेट में दो किलो आलू और आधा किलो प्याज दिया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि डोईवाला में सस्ते गल्ले की 10 और दुकानों में 500 पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं।
महंगे दामों पर सब्जी बेचने का आरोप लगायाछह नंबर पुलिया स्थित सब्जी मंडी के विक्रेताओं पर एक उपभोक्ता ने महंगी सब्जियां बेचने का आरोप लगाया। उपभोक्ता सब्जी मंडी पहुंचते ही फेसबुक पर लाइव हो गए। इसके बाद वह एक के बाद एक दुकानों पर जाकर फल सब्जियों के नाम पूछते नजर आए। उन्होंने फेसबुक से ही मंडी समिति और प्रशासन से फल सब्जियों के दाम नियंत्रित करने की मांग भी की।
उधर, मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि थोक और फुटकर विक्रेताओं के दाम में अधिकतम 35 फीसदी का फर्क हो सकता है। उन्होंने कहा कि फिर भी अगर किसी उपभोक्ता को लगता है कि, उसे महंगे दाम पर फल सब्जियां बेची जा रही हैं तो वह जिला प्रशासन की हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकता है।यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: नई व्यवस्था से फल-सब्जी के फुटकर दामों में आई गिरावट
यहां चल रहे सब्जी और फल के वाहनडालनवाला, दीपनगर, रेसकोर्स गुरुद्वारा, लक्खीबाग, रिस्पना, बिंदाल, गोविंदगढ़, खुड़बुड़ा, करनपुर, नालापानी चौक, चंदर नगर, डिफेंस कॉलोनी, प्रेमनगर, आर्केडिया, बनियावाला, कैलाशपुरी, जाखन आदि।यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: अब दून के मोहल्लों में भी सस्ती दरों पर सब्जी उपलब्ध
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।