Coronavirus: देहरादून के पलटन बाजार में पूर्ण लॉकडाउन, किया जा रहा सैनिटाइज
कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद आज पलटन बाजार में घंटाघर से मस्जिद की ओर जाने वाले मार्ग में दोनों तरफ की दुकानों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 17 Jul 2020 10:11 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद आज पलटन बाजार में घंटाघर से मस्जिद की ओर जाने वाले मार्ग में दोनों तरफ की दुकानों को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार के लिए बाजार में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इस दौरान पूरा बाजार बंद रहेगा और स्थानीय लोग भी अपने-अपने घर में ही रहेंगे।
पलटन बाजार में मंगलवार को जूतों के शोरूम का एक स्टाफ कोरोना संक्रमित मिला था। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शोरूम और उसके आसपास की पांच दुकानों को सील कर दिया था। वहीं, बाजार में कोरोना का मामला सामने आने से व्यापारियों में भी हड़कंप की स्थिति है। चिंताग्रस्त व्यापारियों ने बुधवार को सीएमओ से पलटन बाजार में व्यापारियों और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों की रैंडम सैंपलिंग की भी मांग की थी। व्यापारी संगठनों ने बाजार खोलने का समय कम करने की भी योजना बनाई थी।
वहीं, प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए पलटन बाजार को शुक्रवार को एक दिन के लिए पूरी तरह बंद करने की योजना बनाई है। इस दौरान क्षेत्र के सभी मार्गों पर बेरिकेडिंग व सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग की ओर से सुनिश्चित किए जाएंगे। बाजार के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठान और कार्यालय बंद रहेंगे। यहां निवास कर रहे परिवारों के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के समीप स्थित दुकान से सामग्री खरीदने की अनुमति होगी। जिला पूर्ति अधिकारी उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्रियों राशन, फल-सब्जी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सहायक निदेशक डेयरी उक्त क्षेत्र में दूध की आपूर्ति कराएंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना में तेजी, सीमाएं सील करने की तैयारी
बस से भागने वाला एक और गिरफ्तारक्वारंटाइन सेंटर ले जाते वक्त बस से फरार हुए एक और आरोपित को पुलिस ने पकड़ा है। सात में से छह आरोपितों को पुलिस पकड़ चुकी है। वसंत विहार पुलिस ने बताया कि मो. आसिम खान निवासी बिहार हाल पता धूलकोट सेलाकुई को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। वह 14 जुलाई को क्वारंटाइन सेंटर प्रेमनगर ले जाते वक्त बस से उतरकर भाग निकला था।
यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।