फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का माल राख
कोतवाली क्षेत्र के धामावाला मोहल्ले में एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का फर्नीचर जलकर राख हो गया।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 12 Nov 2018 01:23 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: कोतवाली क्षेत्र के धामावाला मोहल्ले में एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का फर्नीचर जलकर राख हो गया। कोतवाली नगर पुलिस और फायर बिग्रेड ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एसएसआइ कोतवाली अशोक राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीक हो रहा है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को रात करीब साढे आठ बजे कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि धामावाला मौहल्ले में एक फर्नीचर की दुकान में आग लग लग गई। सूचना पर तुरंत कोतवाली पुलिस फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एसएसआइ अशोक राठौर ने बताया कि संकरी गलियां होने के कारण फायर बिग्रेड को मौके पर जाने में काफी परेशानी हुई। बामुश्किल फायर वाहनों के लिए रास्ता बनाया गया।
बताया कि दुकान सचिन दमीर पुत्र स्व. ज्ञानचंद निवासी रेसकोर्स की ज्ञानचंद एंड संस प्लास्टिक फर्नीचर के नाम से है। आग से दुकान में रखा पूरा सामान जल गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: दून में कपड़े की दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख
यह भी पढ़ें: जलते दीये की लौ से दुकान में लगी आग, सारा सामान हुआ खाक
यह भी पढ़ें: झोपड़ियों में आग लगने से दो मासूमों भाई बहनों की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।