Move to Jagran APP

G20 Summit: जी20 से पर्यटन को मिली संजीवनी, दिल्ली में तीन दिन की छुट्टी से मसूरी में बढ़े पर्यटक

G20 Summit मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार शाम तक होटलों में औसतन 30 से 40 प्रतिशत तक रूम आक्युपेंशी हो चुकी है। शुक्रवार शाम तक 70 से 80 प्रतिशत तक आक्युपेंशी होने की आशा है। एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव का कहना है कि बीते दो महीने से मरणासन्न स्थिति में पहुंचे मसूरी के पर्यटन व्यवसाय के लिए यह वीकएंड संजीवनी साबित हो सकता है।

By Surat singh rawatEdited By: Mohammad SameerUpdated: Fri, 08 Sep 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में तीन दिन की छुट्टी से मसूरी में बढ़े पर्यटक
संवाद सहयोगी, मसूरी: पर्यटकों की बाट देख रहे शहर के व्यापारियों के लिए राहत पहुंचाने वाली खबर है कि आने वाले दिनों में पहाड़ों की रानी फिर से गुलजार रहने वाली है।

जी-20 सम्मेलन के कारण राजधानी दिल्ली में तीन दिन की छुट्टियां हैं ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए मसूरी पहुंच रहे हैं। शहर के होटल व्यवसायियों का कहना है कि दिल्ली से लगातार कमरों के लिए फोन आ रहे हैं।

मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार शाम तक होटलों में औसतन 30 से 40 प्रतिशत तक रूम आक्युपेंशी हो चुकी है। शुक्रवार शाम तक 70 से 80 प्रतिशत तक आक्युपेंशी होने की आशा है।

एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव का कहना है कि बीते दो महीने से मरणासन्न स्थिति में पहुंचे मसूरी के पर्यटन व्यवसाय के लिए यह वीकएंड संजीवनी साबित हो सकता है।

गुरुवार को कंपनी गार्डन, कैम्पटी फाल, गनहिल, चार दुकान, भट्टा फाल तथा समीपवर्ती धनोल्टी में पर्यटकों की आमद से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे। प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पर्यटकों की आमद बढ़ने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की प्रशासन से मांग की गई है जिससे यातायात का सुचारू संचालन होता रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।