Move to Jagran APP

ऋषिकेश से श्रीनगर को प्रस्थान कर गई गाडू घड़ा यात्रा

नरेंद्रनगर राजमहल से श्री बदरीनाथ धाम जानेवाली गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा सोमवार को 10.45 बजे पूजा अर्चना के पश्चात शत्रुघ्न मंदिर मुनिकीरेती से श्रीनगर को प्रस्थान कर गई।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 09 Apr 2018 11:23 PM (IST)
ऋषिकेश से श्रीनगर को प्रस्थान कर गई गाडू घड़ा यात्रा

ऋषिकेश, [जेएनएन]: नरेंद्रनगर  राजमहल से श्री बदरीनाथ धाम जानेवाली गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा सोमवार को 10.45 बजे पूजा अर्चना के पश्चात शत्रुघ्न मंदिर मुनिकीरेती से श्रीनगर को प्रस्थान कर गई। 

मुनिकीरेती से शत्रुघ्न मंदिर के महंत  पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष  मनोज  प्रपन्नाचार्य द्विवेदी ने गाडू घड़ा को विदा किया। इसअवसर पर मधुलिका द्विवेदी, मृदुला द्विवेदी, मनन द्विवेदी, अमन डबराल, अरविंद उनियाल, दीपेंद्र भट्ट, अंकित भट्ट, शतीश थपलियाल उपस्थित रहे। 

इस मौके पर महंत मनोज द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ डिमरी केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। द्विवेदी ने कहा कि बदरीनाथ भगवान का तेल कलश शत्रुघ्न मंदिर में आना सौभाग्य की बात है। उन्होनें शत्रुघ्न घाट पर रोज होनेवाली गंगा आरती को भी भव्य  बनाने की बात कही।

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू, ऋषिकेश पहुंचा गाडू घड़ा

यह भी पढ़ें: देवभूमि के फूलों से महकेंगे चारों धाम, सरकार बना रही योजना

यह भी पढ़ें: 18 अप्रैल को दोपहर 12.15 पर खुलेंगे यमुनोत्री मंदिर के कपाट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।