विद्वेषपूर्ण कार्यवाही के तहत सीज हुए खाते: गोदियाल
राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 02 Aug 2018 08:20 PM (IST)
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: पूर्व कांग्रेस विधायक और बदरी केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आयकर विभाग द्वारा उनके बैंक खातों को सीज करने की कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में कांग्रेस सरकार गिराने में सहयोग न करने और केदारनाथ धाम में होने वाले लेजर शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों वाले हिस्से का विरोध करने के कारण उन्हें निशाने पर लिया गया।
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी के लेन-देन की प्रक्रिया पारदर्शी है कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इस तरह के कदम की कांग्रेस भत्र्सना करती है और मामले में पार्टी पूर्व विधायक के साथ खड़ी है।आयकर की बकाया राशि जमा न करने के मामले में कुछ समय पहले आयकर विभाग ने पूर्व विधायक गणेश गोदियाल के दोनों खाते सीज कर दिए थे। उन पर लाखों का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में गुरुवार को पहली बार पूर्व विधायक मीडिया के सामने आए। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि वह राजनीति में आने से पहले से ही व्यवसायी रहे हैं और पिछले 25-30 वर्षों से लगातार आयकर दे रहे हैं।
कुछ समय पूर्व अचानक आयकर विभाग ने उनके रिर्टन का परीक्षण किया और उन पर 92 लाख का जुर्माना लगा दिया। इसमें लोगों को मदद की तौर पर दिए गए पैसे को भी उनकी आय में जोड़ा गया है। उनकी कंपनी द्वारा समान लेने पर अन्य कंपनियों को किए गए भुगतान के बिल को भी नहीं माना जा रहा है। उन्होंने कहा चूंकि वे राजनीति में हैं और डटकर कांग्रेस के साथ खड़े हैं इसलिए यह कदम उठाया गया है। जो खाते सीज किए गए हैं उनमें कोई पैसा नहीं है। वह आयकर के इस कदम के खिलाफ अपील पर गए हैं और जल्द ही सब साफ हो जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, लालचंद शर्मा व पृथ्वीराज चौहान भी उपस्थित थे।यह भी पढ़ें: कर्नल कोठियाल ने खोले पत्ते, टिहरी लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
यह भी पढ़ें: भगत बोले, हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ना सरकार का लक्ष्य यह भी पढ़ें: इंदिरा हृदयेश बोलीं, भाजपा सरकार ने उड़ाई नियमों की धज्जियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।