Move to Jagran APP

दिनदहाड़े एक लाख रुपये के टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर अपराधियों पर गैंगेस्टर

आढ़त बाजार में दिनदहाड़े एक लाख रुपये के टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर अपराधियों पर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 27 Nov 2019 11:18 AM (IST)
Hero Image
दिनदहाड़े एक लाख रुपये के टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर अपराधियों पर गैंगेस्टर
देहरादून, जेएनएन। आढ़ती के मुंशी से आढ़त बाजार में दिनदहाड़े एक लाख रुपये के टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर अपराधियों पर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की है। वारदात को अंजाम देने में गिरोह के तीन सदस्य शामिल थे, जिसका सरगना हारुन मुरादाबाद का रहने वाला है। वहीं, गिरोह का एक सदस्य 81 साल का बुजुर्ग भी है, जो टप्पेबाजी की वारदात में शामिल था।

बता दें, आढ़त बाजार स्थित रोशनलाल गुरुबख्श सिंह एंड संस के यहां बतौर मुंशी कार्यरत जगदीश (58) निवासी गांधीग्राम 21 अक्टूबर की दोपहर प्रतिष्ठान से एक लाख रुपये कैश लेकर सहारनपुर चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने को निकले। वह पंजाब नेशनल बैंक के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक साइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।

 जगदीश लड़खड़ा कर सड़क पर गिर पड़े। इस पर साइकिल सवार युवक उनकी मदद करने लगा। जगदीश को उठाने के दौरान साइकिल सवार ने उनकी पैंट की जेब में रखा रुपये का बंडल निकाल लिया। जब तक जगदीश कुछ समझ पाते टप्पेबाज वहां फरार हो गए। कई दिन की गहन तफ्तीश के बाद पता चला कि वारदात को हारुन निवासी मोहल्ला सराय खालसा, मुरादाबाद, मोहम्मद गनी निवासी रेलवे कॉलोनी, मुरादाबाद व मोहन लाल (81) निवासी काशीराम कालोनी, मझोला, मुरादाबाद ने अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: भगवानपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चार को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 29 अक्टूबर को तीनों को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर देहरादून कोर्ट में पेश किया। शहर कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि हारुन पर चार मुकदमे (मुरादाबाद में तीन, शहर कोतवाली देहरादून में एक) दर्ज हैं। वहीं गनी पर तीन मुकदमे (मुरादाबाद में दो, शहर कोतवाली देहरादून में एक) चल रहे हैं। हारुन गैंग का सरगना है और शातिर टप्पेबाज है। दोनों पर गैंगेस्टर के लिए पत्रवली जिलाधिकारी को भेजी गई थी। वहां से अनुमोदन मिलते ही गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: बीएसएनएल के डिप्टी जनरल मैनेजर के बंद घर से लाखों की चोरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।