गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव तीन सितंबर को
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय बिड़ला परिसर का छात्रसंघ चुनाव तीन सिंतबर को होगा। चुनाव परिणाम तीन को ही सांय तक घोषित हो जाएगा।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 25 Aug 2019 04:40 PM (IST)
श्रीनगर गढ़वाल, जेएनएन। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय बिड़ला परिसर का छात्रसंघ चुनाव तीन सिंतबर को होगा। जिसमें बिड़ला परिसर श्रीनगर के साथ ही विवि के चौरास परिसर के छात्र-छात्राएं मतदान कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और छात्रसंघ कार्यकारिणी के सात सदस्यों के साथ ही विवि छात्रसंघ प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। कार्यकारिणी सदस्य में एक पद छात्राओं के लिए आरक्षित है। चुनाव परिणाम तीन को ही सांय तक घोषित हो जाएगा।
शनिवार को गढ़वाल केंद्रीय विवि छात्रसंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एसएन बहुगुणा ने बिड़ला परिसर के सीनेट सभागार में पत्रकारों को चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चार सिंतबर को पूर्वाह्न 11 बजे सीनेट हाल में शपथ ग्रहण भी करायी जाएगी।छात्रसंघ मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एसएन बहुगुणा ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर 26 अगस्त और 27 अगस्त को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जाएगा। 26 अगस्त को सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक और 27 अगस्त को प्रात: दस से अपराह्न दो बजे तक नामांकन होगा। 28 अगस्त को प्रात: दस से मध्याह्न 12 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। उसी दिन अपराह्न दो बजे से चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत सांय पांच बजे प्रत्याशियों के नामों की विधिवत घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा की जाएगी। तीन सितम्बर को प्रात: आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक बिड़ला परिसर श्रीनगर में बनाए गए बूथों पर छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे और दो बजे के बाद उसी दिन मतगणना भी शुरू हो जाएगी। प्रो. एसएन बहुगुणा ने कहा कि एक्टिविटी सेंटर बिङ्क्षल्डग के सीनेट हाल में बने चुनाव कार्यालय से प्रत्याशियों को नामांकन पत्र प्राप्त होंगे। प्रत्याशी के लिए अपनी कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य भी है। चुनाव समिति के सदस्य प्रो. दीपक कुमार, डा. अनिल नौटियाल, डा. मोहन पंवार, डा. जेपी मेहता, डा. अजीत शर्मा, डा. दीपक भंडारी, डा. विजयकांत पुरोहित, डा. विनीत मौर्य, डा. सोमेश थपलियाल, डा. अरुणशेखर बहुगुणा, डा. निशा भी इस अवसर पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में शिक्षकों की कमी को मुद्दा बनाएगी एनएसयूआइ, होगा आंदोलन
छह सिंतबर को विवि छात्र महासंघ के पदाधिकारी चुने जाएंगे
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्र एपेक्स बॉडी (विवि छात्र महासंघ) का चुनाव छह सितंबर को बिड़ला परिसर श्रीनगर के एसीएल हॉल में होने जा रहा है। विश्वविद्यालय के श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी परिसरों के साथ ही विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव में चुने गए विवि छात्रसंघ (प्रतिनिधि यूआर) बतौर मतदाता छात्र महासंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष और छह कार्यकारिणी सदस्यों को चुनेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एसएन बहुगुणा ने कहा कि छह सिंतबर को ही प्रात: दस बजे से साढ़े 11 बजे तक नामांकन, साढ़े 11 से 12 बजे तक नाम वापसी, 12 से एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच, एक बजे प्रत्याशियों की विधिवत घोषणा और अपराह्न ढाई बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। विवि छात्र एपेक्स बॉडी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी उसी दिन छह सितम्बर सांय बिड़ला परिसर एसीएल हॉल में ही शपथ ग्रहण भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले, कुछ ताकतें मुझे मिटा देना चाहती हैं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।