Move to Jagran APP

चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक में गढ़वाल कमिश्‍नर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

चार धाम यात्रा 2019 को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक में गढ़वाल कमिश्नर ने आधी अधूरी तैयारियों पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही अधिकारियों को फटकार लगाई।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 20 Apr 2019 06:40 PM (IST)
Hero Image
चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक में गढ़वाल कमिश्‍नर ने अधिकारियों को लगाई फटकार
ऋषिकेश, जेएनएन। आगामी 7 मई से प्रारम्भ होने वाली चार धाम यात्रा 2019 को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक में गढ़वाल कमिश्नर ने आधी अधूरी तैयारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने यात्रा के दौरान आने वाली समस्या के समाधान के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 8859966001 भी जारी किया है। वहीं, एक सप्ताह बाद यात्रा को लेकर की गई तैयारियों की रिपोर्ट भी तलब की। 

शनिवार को नगर निगम के सभागार मे आयोजित बैठक गढवाल आयुक्त बीबीआरसी पुरुषोत्तम, पुलिस आईजी गढ़वाल अजय रोतेला ने संयुक्त रूप से मंडल के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चार धाम यात्रा के दौरान बसों के चलने का समय भी निर्धारित किया गया। जिसके अनुसार सुबह चार बजे से रात को आठ बजे तक बसें चलेंगी। आरटीओ विभाग यात्रा सीजन के दौरान चलने वाली गाड़ियों को पकड़े जाने के बाद उन्हें रखे जाने की समस्या से भी अवगत कराया। जिसके लिए यात्रा मार्गों पर स्थानीय पुलिस चौकियों को थानों से सहयोग किए जाने की बात कही गई।

आरटीओ विभाग ने पहले से पकड़ी गई गाड़ियों के निलामी का समाधान किये जाने का मामला भी उठाया। जिसका समाधान एक महीने में किए जाने का निर्देश दिया गया। हेमकुंड गुरुद्वारे के प्रबंधक स. दर्शन सिंह  ने गोविंदघाट से बनने वाली सड़क की समस्या को उठाया, जिस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि बजट के अभाव मे कुछ कार्य नहीं हो पाया था। जिस पर गढ़वाल आयुक्त ने तत्काल बजट स्विकृत कर कार्य को किये जाने के लिए निर्देशित किया।

इस बार चार धाम यात्रा के अतिरिक्त 2 धाम के लिए भी परिवहन निगम अतिरिक्त बसें संचालित करेगा। सिंगल रोड पर चलने वाली बसों को भी चिन्हित किया गया है। बैठक में यह भी कहा कि संयुक्त रोटेशन से चलने वाली बसों के साथ कुमाऊं मंडल की 25 बसों को भी अतिरिक्त रखा जाए। बैठक में बसों में पिछली बैठकों में स्वच्छता को लेकर दिए गए निर्देश कोई कार्रवाई ना होने पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी बसों में कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए। इसी के साथ पूरे यात्रा मार्ग पर हो रहे प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी टिहरी सोनिका, उत्तरकाशी के डीएम आशीष, रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल, हरिद्वार के डीएम दीपक रावत, गढ़वाल मंडल विकास निगम के जीएम बीएल राणा, देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, ऋषिकेश के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत, सहित स्वास्थ्य लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, परिवहन विभाग, वन विभाग, ऊर्जा निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: संयुक्त रोटेशन : 48 साल से कायम है आस्था का अटूट रिश्ता

यह भी पढ़ें: प्रदेश की अस्थायी राजधानी में सियासी जमीन पर बिछी अतिक्रमण की बिसात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।