Move to Jagran APP

गढ़वाल स्पोर्टिंग व यूके पुलिस में होगी फुटबाल की खिताबी भिड़ंत

द्वितीय ले. निशांत नेगी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब और उत्तराखंड पुलिस ने फाइनल में जगह बना ली।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 17 Sep 2018 12:28 PM (IST)
गढ़वाल स्पोर्टिंग व यूके पुलिस में होगी फुटबाल की खिताबी भिड़ंत
देहरादून, [जेएनएन]: द्वितीय ले. निशांत नेगी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब ने कांटे के मुकाबले में 16 गढ़वाल राइफल्स को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे मैच में उत्तराखंड पुलिस ने 10 गढ़वाल राइफल्स को 4-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में गढ़वाल स्पोर्टिंग व 16 गढ़वाल राइफल्स के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब ने 16 गढ़वाल राइफल्स को 1-0 से हराया। 10वें मिनट में गढ़वाल स्पोर्टिंग के फारवर्ड राहुल ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। अंतिम समय तक गढ़वाल राइफल्स ने गोल दागने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और गढ़वाल स्पोर्टिंग विजयी रहा। 

दूसरे सेमीफाइनल में उत्तराखंड पुलिस ने 10 गढ़वाल राइफल्स को 4-0 के बड़े अंतर से हराया। यूके पुलिस की ओर से भानु, एसएस भïट्ट ने एक-एक व वीर सिंह ने दो गोल दागे। टूर्नामेंट में गढ़वाल स्पोर्टिंग व उत्तराखंड पुलिस के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

सेंट जोजफ्स व शिगाली हिल्स फाइनल में

डिस्ट्रिक्ट यूथ अंडर-16 बास्केटबॉल चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में सेंट जोजफ्स ऐकेडमी व शिगाली हिल्स स्कूल ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में सेंट जोजफ्स ऐकेडमी ने पीवाईडीएस को 20-17 व दूसरे सेमीफाइनल में शिगाली हिल्स ने जीएनएफसी मसूरी को 19-12 से शिकस्त दी। 

बालक वर्ग में एशियन स्कूल ने पीवाईडीएस को 36-18, वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ने सेंट मैरी स्कूल को 36-21, वुडस्टॉक स्कूल मसूरी ने डीएवी पब्लिक स्कूल को 47-16 और दून इंटरनेशनल स्कूल ने केवि आईटीबीपी को 45-33 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल रायफल्स को हराकर गढ़वाल स्पोर्टिंग ने फुटबाल के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

यह भी पढ़ें: दस्तावेजों की खामियां दूर करने पर शुभम और सौरभ विजय हजारे ट्रॉफी कैंप में

यह भी पढ़ें: सेंट जोजफ्स ऐकेडमी ने जीता अंडर-14 फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।