Move to Jagran APP

बदरीनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू, ऋषिकेश पहुंचा गाडू घड़ा

बदरीनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत नरेंद्रनगर राजमहल से निकला गाडू घड़ा ऋषिकेश के चेला चेतराम धर्मशाला पहुंचा।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 10 Apr 2018 05:17 PM (IST)
बदरीनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू, ऋषिकेश पहुंचा गाडू घड़ा

ऋषिकेश, [जेएनएन]: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गर्इ है। जिसके तहत नरेंद्रनगर राजमहल से निकला गाडू घड़ा (तेल कलश) ऋषिकेश पहुंचा। यहां गाडू घड़ा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी कलश के दर्शन के लिए यहां पहुंचेंगे। 

नरेंद्रनगर राजमहल में पिरोये गए तिलों के तेल का कलश यानी गाडू घड़ा लेकर बदरीनाथ डिमरी केन्द्रीय धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के ऋषिकेश स्थित चेला चेतराम धर्मशाला पहुंचे। जहां सुबह से ही कलश दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 

यहां गाडूघड़ा दोपहर तक दर्शनार्थ रहेगा, शाम को गंगा आरती के बाद शत्रुघ्न मंदिर मुनकीरेती में रात्रि विश्राम किया जाएगा। जिसके बांद नौ अप्रैल को गाड़ू घड़ा श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेगा। वहां मंदिर समिति के डालमिया धर्मशाला में रात्रि विश्राम के बाद दस अप्रैल को दोपहर यात्रा श्रीनगर से कर्णप्रयाग के उमादेवी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। 

यह भी पढ़ें: देवभूमि के फूलों से महकेंगे चारों धाम, सरकार बना रही योजना

यह भी पढ़ें: 18 अप्रैल को दोपहर 12.15 पर खुलेंगे यमुनोत्री मंदिर के कपाट

यह भी पढ़ें: 18 अप्रैल को दोपहर 1:15 बजे खुलेंगे गंगोत्री मंदिर के कपाट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।