Coronavirus: पछवादून में मिले महिला समेत तीन और कोरोना संक्रमित मरीज
पछवादून में महिला समेत तीन और लोग कोरोना संक्रमित मिले है इनमें तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री है। चिकित्सकों ने उनके परिवार के लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेजा है।
By Edited By: Updated: Fri, 29 May 2020 10:47 PM (IST)
विकासनगर, जेएनएन। पछवादून में महिला समेत तीन और लोग कोरोना संक्रमित मिले है, इनमें तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री है। चिकित्सकों ने उनके परिवार के लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेजा है। इससे पहले सेलाकुई, हरबर्टपुर में एक एक कोरोना पॉजीटिव मिले थे, जिसे मिलाकर अब मरीजों की संख्या कुल पांच हो गई है।
पछवादून में कोरोना पॉजीटिव के केस मिलने पर लोगों में घबराहट है। हरबर्टपुर में सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति 21 मई को मुंबई महाराष्ट्र से हवाई यात्रा कर दिल्ली आया था, जहां से बस से देहरादून आते समय आशारोड़ी चेकपोस्ट पर रेंडम सैंपलिंग के दौरान उसमें लक्षण पाए जाने पर देहरादून में संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गई है। वहीं, लाइन जीवनगढ़ की 27 वर्षीय महिला आगरा के एक बैंक में कार्यरत है, जहां से वह 24 मई को आगरा से प्राइवेट टैक्सी के जरिये अपनी चचेरी बहन निवासी साहिया क्षेत्र के साथ वापस विकासनगर आयी थी। महिला आशारोड़ी चेकपोस्ट पर अपनी थर्मल स्कैनिंग के बाद वापस लाइन जीवनगढ़ को अपनी ससुराल पहुंची थी। 25 मई को धर्मावाला चौक पर स्थित चिकित्सा कैंप में अपना चिकित्सीय परीक्षण व कोविड-19 रैपिड टेस्ट कराया था, जिसकी शुक्रवार को रिपोर्ट पाजीटिव आयी है।
महिला वर्तमान में अपनी ससुराल लाइन जीवनगढ़ में होम क्वारंटाइन है, जबकि उसकी बहन देहरादून में संस्थागत क्वारंटाइन है। कोरोना पॉजीटिव महिला की ससुराल में पांच लोग हैं, जिन्हें संस्थागत क्वारंटाइन करने के लिए चिकित्सक पूरी प्रक्रिया अपना रहे हैं। ट्रेवल हिस्ट्री में यह भी आया कि कोरोना संक्रमित महिला अपने दो रिश्तेदारों निवासी ग्राम पश्चिमवाला व निवासी दिनकर विहार के साथ कार से कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए धर्मावाला स्थित मेडिकल कैंप में गई थी।
वर्तमान में महिला तीन माह की गर्भवती है। इस बीच इसके पिता भी इससे मिलने आए थे। पुलिस ने देहरादून के उस टैक्सी चालक का भी पता लगाया है, जिनकी गाड़ी में दोनों बहन आगरा से विकासनगर तक आयी हैं। जिसे भी संस्थागत कराया है।
यह भी पढ़ें: रायवाला के हरिपुरकलां और डोईवाला के फतेहपुर टांडा में बने नए कंटेनमेंट जोन
इसके अलावा रामपुर मनिहारन सहारनपुर उप्र के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। रामपुर मनिहारान सहारनपुर निवासी युवक अपने घर से बाइक से हरबर्टपुर कैनाल रोड की निजी फाइनेंस कंपनी में आ रहे थे, जिनका रास्ते में धर्मावाला स्थित मेडिकल कैंप में कोविड-19 रैपिड टेस्ट हुआ। उसी दिन उसे देहरादून में होम क्वारंटाइन किया गया। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आयी है। इसका एक मित्र निवासी ग्राम धर्मपुर गुर्जर थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश अलग बाइक से साथ आया था। दोनों देहरादून में क्वारंटाइन है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus Zones: दून में एक दिन में सर्वाधिक चार कंटेनमेंट जोन, जानिए कौन से क्षेत्र हैं शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।